Bhojpuri Movie: रितेश पांडे की नई फिल्म 'बेवफा' की शूटिंग शुरू, जानें हीरोइन का नाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1814435

Bhojpuri Movie: रितेश पांडे की नई फिल्म 'बेवफा' की शूटिंग शुरू, जानें हीरोइन का नाम

Bhojpuri Movie: भोजपुरी अभिनेत्री रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) ने आगे लिखा, निश्चित रूप से हमारे निदेशक @dirctorsanjaysrivastava सर और डीओपी @vasudop सर की वजह से यह सीखने का एक शानदार अनुभव होने वाला है..हमें शुभकामनाएं दें दोस्तों!!"

न्यू भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

Ritesh Pandey New Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में नई भोजपुरी फिल्म 'बेवफा' की शूटिंग शुरू की. इस फिल्म में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) काम कर रही हैं. 

रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) गुलाबी साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही

इससे पहले रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) ने कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया है. हाल ही में रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) ने मुहूर्त से टीम के साथ तस्वीर शेयर की. तस्वीरों में अभिनेत्री रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) गुलाबी साड़ी पहने हुए बहुत खूबसूरत लग रही हैं, जबकि रितेश पांडे (Ritesh Pandey) पूरी तरह से काले रंग की पोशाक में नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर की

तस्वीरें शेयर करते हुए रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) ने लिखा, 'सभी को नमस्कार, आपके सभी समर्थन और प्यार से, मेरी आने वाली फिल्म 'बेवफा' की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है, जिसमें कोई और नहीं बल्कि हमारे डैशिंग हीरो @ritesh_pandey_official जी हैं, मैं अपना आभार व्यक्त करना चाहती हूं.' @yashifilms.official मुझे यह अवसर देने के लिए.

रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) ने आगे लिखा

भोजपुरी अभिनेत्री रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) ने आगे लिखा, निश्चित रूप से हमारे निदेशक @dirctorsanjaysrivastava सर और डीओपी @vasudop सर की वजह से यह सीखने का एक शानदार अनुभव होने वाला है..हमें शुभकामनाएं दें दोस्तों!!"

 

अभिनेत्री रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) की आने वाली फिल्में

बता दें कि रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे के साथ 'बेवफा' फिल्म के अलावा कई और फिल्मों में नजर आने वाली हैं. रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) की आने वाली कई फिल्मों जैसे 'क्रांतिकारी 1924', 'कभी अलविदा ना कहना', 'वध' और 'मिट्टी' में निर्माता-अभिनेता यश कुमार के साथ नजर आएंगी.

Trending news