Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा जगत के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) कुछ दिन पहले अपने गृह जिला छपरा आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता को अपनी नई कार में बैठाकर घुमाया. साथ ही अपने से बड़े लोगों का पैर छुए. वहीं, अपने बचपन के दोस्त पवन पांडे (Pawan Pandey) का पैर छुए इसको लेकर विवाद हो गया. कुछ लोगों का कहना है कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इतने बड़े सुपरस्टार हैं उन्हें पवन पांडे (Pawan Pandey) का पैर नहीं छुना चाहिए था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पवन पांडे (Pawan Pandey) ने बहुत बड़ी बात कही
भोजपुरी सिनेमा इडस्ट्री में चर्चा हो रही है कि पवन पांडे (Pawan Pandey) अगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) गले लगाते तो ज्यादा अच्छा था. हालांकि, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन पांडे (Pawan Pandey) एक दूसरे के बहुत करीब हैं. वहीं, अब जब इस मामले को तूल दिया जा रहा है, तो भोजपुरी राइटर पवन पांडे (Pawan Pandey) ने बहुत बड़ी बात कही है. उनकी बात सुनकर कई लोगों को पछतावा होगा. 


ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: अक्षरा सिंह ने डांस से जीता जमशेदपुर का दिल, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध


खेसारी लाल यादव संस्कारी- पवन पांडे (Pawan Pandey)
दरअसल, पवन पांडे (Pawan Pandey) ने कहा कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) संस्कारी हैं. इस वजह से वह अपने बड़ों का पैर छुते हैं. जो संस्कारी नहीं होते हैं, वह पशु समान होते है. खेसारी लाल यादव जैसा होना किसी के बस की बात नहीं है. वह गरीब घर से निकला हुआ लड़का है. उनके अंदर संस्कार कुट-कुट कर भरा हुआ है. वह हमेशा ब्राह्मण का सम्मान करते हैं. 


ये भी पढ़ें:'बस ऑर्डर का इंतजार, बाकी मैं हूं तैयार'...पवन सिंह के बयान से सियासी सरगर्मियां तेज


संघर्ष 2 सुपरहिट, बिहार में छा गए खेसारी लाल यादव
बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचाए हुए है. अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) कई सिनेमाघरों में खुद गए थे. कहा जा रहा है कि भोजपुरी सिनेमा जगत की पिछते 10 से 12 सालों में पहली बार टॉकिज में लोगों की भीड़ भोजपुरी फिल्म के लिए इतनी देखी गई है. संघर्ष 2 के लिए गजब का क्रेज दर्शकों में दिखाई दिया.