नम्रता मल्ला में खेसारी लाल यादव को नजर आई `पारो`, वीडियो हो रहा वायरल
भोजपुरी सिनेमा वर्ल्ड की सुपरहॉट और बोल्ड अभिनेत्री नम्रता मल्ला का एक गाना यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही हंगामा मचा रहा है. बता दें कि नम्रता मल्ला के इस गाने के वीडियो में उनके साथ खेसारी लाल यादव नजर आ रहे हैं.
पटना : भोजपुरी सिनेमा वर्ल्ड की सुपरहॉट और बोल्ड अभिनेत्री नम्रता मल्ला का एक गाना यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही हंगामा मचा रहा है. बता दें कि नम्रता मल्ला के इस गाने के वीडियो में उनके साथ खेसारी लाल यादव नजर आ रहे हैं. नम्रता मल्ला ने कम समय में ही भोजपुरी के दर्शकों के बीच एक खास मुकाम बनाई है. इस वजह से दर्शकों के बीच उनकी एक खास पहचान है. नम्रता की सुपरहॉट और बोल्ड अदा देख भोजपुरी के दर्शक घायल हुए जाते हैं.
ऐसे में भोजपुरी के मेगास्टार खेसारी लाल यादव और सुपरहिट आवाज की मल्लिका शिल्पी राज का एक गाना 'पारो' रिलीज के साथ ही हंगामा मचाने लगा है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव का अंदाज और नम्रता मल्ला की हॉटनेस ऐसी की इसे देखकर आपको पसीना आ जाएगा. नम्रता इस गाने में कह रही हैं कि देख के आंख ना मारो, चश्मे को उतारो, पाकिट अपना झाड़ो, क्यूंकि नाच रही है पारो. इस गीत के बोल भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. वहीं इस गाने के वीडियो में नम्रता मल्ला और खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री और उनका रोमांस सुपर से ऊपर वाला है.
नम्रता मल्ला, शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव के इस सुपरहिट गाने 'पारो' के वीडियो को आप वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. जहां इसे रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो को यहां रिलीज के बाद से अभी तक 1,067,958 से ज्यादा बार देखा गया है. वहीं इस वीडियो को 1 लाख 16 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- गूंजन सिंह का भोजपुरी गाना 'पतरे बा पिया खतरे बा' मचा रहा हंगामा
नम्रता मल्ला, शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव के इस सुपरहिट गाने 'पारो' के बोल गौतम राय (काला नाग) ने लिखे हैं और इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस वीडियो को पवन पाल ने डायरेक्ट किया है.