पटना:Bol Bum New Song 2022: भगवान शंकर को सावन महीना बहुत प्रिय होता है. ऐसे में पूरा भोजपुरी इंडस्ट्री भगवान शंकर की भक्ति में लीन है. हर दिन शंकर भगवान को समर्पित नए-नए भोजपुरी गाने रिलीज हो रहे हैं. इस बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) ने अपना नया गाना 'सुघर चाही कनिया ए बाबा ' (Sughar Chahi Kaniya) रिलीज किया है. रिलीज होने के साथ ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. बता दें कि नीलकमल सिंह का गाया हर गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'सुघर चाही कनिया ए बाबा ' हुआ वायरल 
28 जुलाई को रिलीज हुआ भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh New Song) का नया गाना 'सुघर चाही कनिया ए बाबा ' (Sughar Chahi Kaniya) ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस को नीलकमल का नया गाना  'सुघर चाही कनिया ए बाबा ' खूब पसंद आ रहा है. गाने के वीडियो में नीलकमल ने जबरदस्त डांस किया है. इस गाने के वीडियो में नीलकमल भगवान शंकर से अपने लिए सुघर दुल्हन मांग रहे हैं. नीलकमल सिंह के इस गाने को वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 



ये भी पढ़ें- Bhojpuri Song: रितेश पांडे का नया शिव भजन 'सोमारी भुखनी सावन मास' हो रहा वायरल, देखें वीडियो


गाने के वीडियो में सृष्टि उत्तराखंडी 
नीलकमल सिंह के इस गाने को रवि यादव ने म्यूजिक दिया है और आशुतोष तिवारी ने इसके बोल लिखा है. वहीं  पवन पाल ने इसका वीडियो निर्देशन किया है. नीलकमल सिंह के साथ इस गाने के वीडियो में सृष्टि उत्तराखंडी को देखा जा सकता है. दोनों की जोड़ी को भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरहिट माना जाता है. सृष्टि उत्तराखंडी इस गाने के वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की जोड़ी को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरहिट माना जाता है. फैंस इस जोड़ी को लगातार अपना प्यार दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने को अब 17 हजार ज्यादा बार देखा जा चुका है.  वहीं इस गाने को 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जब्कि 400 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है.