पटना : भोजपुरी के गाने और सितारों की लोकप्रियता अब लोगों के बीच अपनी नई पहचान बनाने लगी है. इस इंडस्ट्री में आए दिन भोजपुरी के कई सॉन्ग और गजल रिलीज हो रही है. इसके अलावा भी भोजपुरी स्टार नीलकमल सिंह अपनी गजल ‘बदनाम बेवफा’ लेकर आए है. इनकी इस गजल ने लोगों का दिल जीत लिया है. नीलकमल सिंह की ‘बदनाम बेवफा’ गजल को काफी लोकप्रियता मिल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बहुत ही कम समय में नीलकमल ने हासिल किया मुकाम
बता दें कि नीलकमल ने बहुत कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना स्थान प्राप्त किया है. उनके गानों को लोग काफी पसंद कर रहे है. जब वह गाते है तो लोग उनकी आवाज के दिवाने हो जाते है. उनकी गायकी की भी लोगों के बीच एक अलग ही मिसाल तैयार कर रही है. साथ ही बता दें कि नीलकमल ने देवी गीत से लेकर प्रेम से संबंधित गाने भी गाए है. अब वह अपना एक अलग अंदाज लेकर दर्शकों के बीच आ गए हैं. दरअसल, देवी गीतों और अपने लव ट्रैक के अलावा नीलकमल ने अपने नए टैलेंट से लोगों को रूबरू किया है. नीलकमल ने हाल ही में अपने नए गजल को रिलीज किया है, जिसे दर्शकों की ओर से बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है. बता दें कि इस गजल में वह श्वेता महारा के साथ नजर आए हैं. नीलकमल की ‘बदनाम बेवफा’ एक दर्दभरी गजल, जिसके बोल भी बहुत शानदार हैं. इस गजल में फरमाया गया है कि एक आशिक अपनी पुरानी प्रेमिका की बेवफाई को खुद की गलती मानता है.


 गजल को मिल रही लोकप्रियता​
बता दें कि 'बदनाम बेवफा' गजल भोजपुरी नहीं हिंदी में गाया गया है. इसकी वीडियों में दिखाया गया है कि नीलकमल सिंह हारमोनियम बजाते हुए गजल गा रहे हैं, तो दूसरी ओर श्वेता महारा के साथ अपनी पुरानी यादों को याद कर रहे हैं. साथ ही बता दें कि इसके के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और सिसिर पांडे ने इसे डायरेक्ट किया है. गजल को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के चैनल पर रिलीज किया गया है. ‘बदनाम बेवफा’ गजल आज से कुछ ही घंटे पहले रिलीज हुई है. इस गजल को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.


ये भी पढ़िए- Bihar News Live Updates:अवैध बालू खनन गोलीकांड मामले का आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में कैश बरामद