सीएम योगी के गढ़ में चुनाव लड़ेंगी काजल निषाद, जानें कौन है ये भोजपुरी एक्ट्रेस
Bhojpuri Actress: यूपी में होने वाले निगम चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी के गढ़ में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. सपा ने भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद को मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि काजल पिछले काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं.
2012 में काजल निषाद को कांग्रेस में रहते हार नसीब हुई तो 2022 में सपा में आने के बाद भी जीत हासिल नहीं हुई. इस तरह काजल निषाद को दोनों चुनावों में हार का सामना करना पड़ा. अब वे फिर से मैदान में हैं.
बहुत कम समय में काजल निषाद समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक बन गईं और खुद की सीट के अलावा आसपास की सीटों पर भी प्रचार प्रसार किया.
कैंपियरगंज सीट से काजल निषाद ने पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह के बेटे और यूपी सरकार में मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ ताल ठोकी थी.
2021 में काजल निषाद ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया. उसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट थमा दिया था.
काजल निषाद सबसे पहले 2012 में कांग्रेस से जुड़ीं और विधानसभा का चुनाव भी लड़ा. हालांकि अपने पहले चुनाव में काजल निषाद को हार का सामना करना पड़ा था.
भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस काजल निषाद ने मशहूर टीवी सीरियल लापतागंज में भी रोल किया था. अभिनय के साथ साथ राजनीति में भी वे सक्रिय रहती हैं.
गोरखपुर के भौवापार निवासी संजय सिंह निषाद से काजल निषाद की शादी हुई है. संजय निषाद भोजपुरी फिल्मों के निर्माता हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से मेयर का चुनाव लड़ेंगी काजल निषाद. उन्हें सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.