Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) अपने गानों को लेकर से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. फैंस को उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता हैं. उनके गानों को लोगों से मिलियन्स व्यूज मिलते हैं. उनका हर गाना मिलियन क्लब में शामिल होता है. ऐसे में कुछ महीने पहले रिलीज हुआ समर सिंह का देसी गाना ‘साड़िया ला दs बलम कलकतिया’ (Sadiya La Da Balam Kalakatiya) का क्रेज अभी भी फैंस के बीच बना हुआ. 28 मई को रिलीज हुए इस वीडियो सॉन्ग को अब तक 32 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. समर सिंह ने इस गाने को शिल्पी राज को साथ मिलकर गाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘साड़िया ला दs बलम कलकतिया’ हो रहा वायरल
समर सिंह के साथ इस गाने के वीडियो में भोजपुरी की अभिनेत्री क्वीन शालिनी (Bhojpuri Actress Queen Shalini) नजर आ रही है. इसके साथ ही समर सिंह के इस गाने पर टिक टॉक स्टार शुभम जैकर, खुशब गाजीपुरी ने भी अपना जलवा बिखेरा है. दरअसल, समर सिंह के भोजपुरी गाने ‘साड़िया ला दs बलम कलकतिया’ (Sadiya La Da Balam Kalakatiya) को दो बार रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो को समर सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के पहले वीडियो में समर सिंह और क्वीन शालिनी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी. वहीं दूसरे वीडियो में टिक टॉक स्टार्स शुभम जैकर, खुशब गाजीपुरी ने नजर आ रहे हैं. 



ये भी पढ़ें- Monalisa: मोनालिसा ने पूल किनारे दिखी सुपरहॉट, कैमरे में कैद हुई सिजलिंग अदाएं


शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया गाना
गाना ‘साड़िया ला दs बलम कलकतिया’ को समर सिंह ने खूद गाया है और उनका साथ भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Samar Singh-Shilpi Raj Songs) ने दिया है. दोनों की ही आवाज में ये गाना काफी प्यारा लग रहा है. गोलू यादव ने इस गाने के लिरिक्स  लिखे हैं और अभय बाबा इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं.गाने को संदीप यादव डायरेक्टर हैं.