बिहार BJP 93 किसान पंचायत में करेगी कार्यक्रम, ढ़ाई लाख किसानों से रूबरू होंगे PM
Advertisement

बिहार BJP 93 किसान पंचायत में करेगी कार्यक्रम, ढ़ाई लाख किसानों से रूबरू होंगे PM

उन्होंने कहा कि नरकटिया के आरजेडी के विधायक ने अपराध का ब्यौरा जनता से छुपाया है. सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग का जो गाइडलाइन है उसकी अवमानना की गई है. इसको लेकर बीजेपी चुनाव आयोग के समक्ष संज्ञान देगी.

बिहार BJP 93 किसान पंचायत में करेगी कार्यक्रम, ढ़ाई लाख किसानों से रूबरू होंगे PM.

पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार के 93 विधानसभा क्षेत्र में किसान पंचायत का कार्यक्रम हो चुका है. ढाई लाख से ज्यादा किसान इस बैठक से जुड़े हैं. 25 दिसंबर को किसान सम्मेलन हो रहा है उसमें बीजेपी बिहार की भी भागीदारी होगी. किसानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव होंगे.

उन्होंने कहा कि जितने भी कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि से जुड़े हुए संस्थान है वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजित है. बीजेपी सभी प्रखंडों में लाइव कार्यक्रम में शामिल होगी. प्रधानमंत्री का संबोधन 12 बजे तय है. सरकारी सभी कार्यक्रम स्थल पर भी बीजेपी की सहभागिता होगी.

वही, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) ने कहा कि विपक्ष की ओर से जो भ्रम फैलाए जा रहे हैं, उसको लेकर बीजेपी का यह कार्यक्रम है. विपक्ष के प्रकृत्ति में ही अपराध है. 1990 से 2005 तक जो हुआ उसे बिहार की जनता भूल नहीं सकती है.

उन्होंने कहा कि नरकटिया के आरजेडी के विधायक ने अपराध का ब्यौरा जनता से छुपाया है. सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग का जो गाइडलाइन है उसकी अवमानना की गई है. इसको लेकर बीजेपी चुनाव आयोग के समक्ष संज्ञान देगी.

संजय जायसवाल ने कहा कि सुशील कुमार मोदी भी ज्ञापन सौंपने के लिए आयोग के कार्यालय जाएंगे. 4:00 बजे ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि आरजेडी सिर्फ नरकटिया में ही नहीं बल्कि कई जगहों पर ऐसा कारनामा कर चुकी है. पार्टी की ओर से उनके ऊपर आपराधिक मुकदमे हैं जबकि चुने हुए विधायक ने इसे जनता से छुपाया है.

उन्होंने कहा कि इसको लेकर कार्रवाई हो. जो आदतन अपराधी है वैसे लोगों को आरजेडी ने टिकट दिया और वह अपना अपराध छुपाए हुए हैं.