राज्यपाल लालजी टंडन से मिले नीतीश कुमार, कैबिनेट विस्तार को लेकर हुई चर्चा!
Advertisement

राज्यपाल लालजी टंडन से मिले नीतीश कुमार, कैबिनेट विस्तार को लेकर हुई चर्चा!

लालजी टंडन के राज्यपाल बनने के बाद दोनों के बीच पहली बार खाने पर बड़ी मुलाकात हुई है. 

राज्यपाल के साथ नीतीश कुमार की दो घंटे तक चली मुलाकात.

पटना : बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत का दौर जारी है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से उनके आवास पर मिले. दोनों के बीच लगभग दो घंटे तक बात हुई. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई. ज्ञात हो कि जल्द ही सीएम नीतीश अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं.

नीतीश कुमार देर शाम आठ बजे राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान बिहार के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

पटना में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर नीतीश कुमार पहले ही संदेश दे चुके हैं. पांच नए चेहरों को इस विस्तार में जगह मिल सकती है.

fallback

लालजी टंडन के राज्यपाल बनने के बाद दोनों के बीच पहली बार खाने पर बड़ी मुलाकात हुई है. इस दौरान उच्च शिक्षा पर भी राज्यपाल और सीएम के बीच हुई बात.

ज्ञात हो कि मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि एनडीए में जेडीयू के आने से इसका फायदा हमें नहीं मिला.