Darbhanga: बिहार मंत्रिमंडल विस्तार का पेच अभी भी फंसा हुआ है. वहीं, कांग्रेस ने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मिथिलांचल कार्ड खेला है. कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने मांग की है कि इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में मिथिलांचल के नेता को डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनाया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋषि मिश्रा ललित नारायण मिश्र की 99 वीं जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे थे. उनके पौत्र और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने बिहार में मैथिल ब्राह्मण से उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई और कहा की मिथिला के मैथिल ब्राह्मण के बदौलत ही बिहार सरकार बनी है.


ये भी पढ़े- Bihar Cabinet Expansion में देरी की वजह आई सामने, पुरानी मांग पर अड़ गई है JDU!


ललित नरायण मिथिला विश्वविद्यालय में हुई एक कार्यक्रम में पहुंचे ऋषि मिश्रा ने बिहार में मैथिल ब्राह्मण को उप-मुख्यमंत्री बनाने की बात कह नई राजनैतिक बहस को जन्म दे दिया है. इससे पहले ऋषि मिश्रा ने ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय में लगे स्व ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाया. इस मौके पर झंझारपुर से भाजपा विधायक नितीश मिश्रा भी कार्यक्रम में मौजूद थे.  


ऋषि मिश्रा ने कहा, 'ललित नारायण मिश्रा के बाद मिथिला की आवाज़ पटना में उठाने वाला कोई मजबूत नेता है. जबकि मैथिल ब्राह्मण बीजेपी को बढ़ चढ़ कर वोट करते रहे है. इस बार भी बिहार में सरकार इन्हीं के बदौलत बनी है तो ऐसे में मौका है और समय की भी यह मांग है कि मैथिल ब्राह्मण से किसी को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया जाए ताकि मिथिला की आवाज पटना में उठे और उसका विकास हो'. 


ये भी पढ़े- देश में ट्रैक्टर के टायर के नीचे लोकतंत्र-गणतंत्र को कुचलने की हुई साजिश- शाहनवाज हुसैन 


उन्होंने सबका साथ सबका विकास की बात दोहराते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय से भी एक उप-मुख्यमंत्री बनना चाहिए. उन्होंने बिहार में एक मुख्यमंत्री और चार उपमुख्यमंत्री की मांग रखी.


(इनपुट- आशुतोष/मुकेश)