उन्होनें यह भी कहा, 'इसलिए पूरे देश में गुस्सा है जो किसानों के नाम पर इस देश का अपमान किया, कैपिटल हिल्स जैसे साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा.
Trending Photos
Supaul: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) को बिहार में नव निर्वाचित एमएलसी (MLC) बनने के बाद सुपौल पहुंचे. यहां उन्होनें कहा कि देश में ट्रैक्टर (Tractor) के टायर के नीचे लोकतंत्र और गणतंत्र को कुचलने की साजिश हुई.
बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को बिहार में नवनिर्वाचित एमएलसी (MLC) बनने के बाद वो सुपौल (Supaul) जिला पहुंचे जहां उन्होंने अपने पैतृक आवास पर प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) की.
ये भी पढ़े- Bihar: BSP MLA के JDU में शामिल होने पर बोली कांग्रेस- ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं
उन्होंने 26 जनवरी के दिन हुए दिल्ली के लाल किले (Red Fort) पर प्रदर्शन को लेकर कहा, 'किसान आंदोलन (Farmers movement) कर रहे अपने ही लोग हैं उनके बीच कुछ आसामाजिक तत्व घुस गए थे वह सही नहीं हैं.
सरकार किसानों के विरोध में नहीं है, लेकिन देश लाल किले और तिरंगा का अपमान के विरोध में है. जब 26 जनवरी के दिन हम लोग पहले से कहते थे आप ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) नहीं करें मगर ट्रैक्टर के टायर के नीचे लोकतंत्र और गणतंत्र को कुचलने की साजिश हुई'.
ये भी पढ़े- झारखंडी अस्मिता मेरे लिए सर्वोपरि, विकास के ट्रैक पर आ गई गाड़ी: हेमंत सोरेन
उन्होनें यह भी कहा, 'इसलिए पूरे देश में गुस्सा है जो किसानों के नाम पर इस देश का अपमान किया, कैपिटल हिल्स (Capitol Hill) जैसे साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा. किसान भाई भी इस तरह के किसी अनासीर जो आतंकी है, माओवादी है, जो कम्युनिस्ट (Communist) विचार के लोग हैं. वह विपक्ष के कुछ नेता कुछ बयान बाजी कर रहे थे, वह दुखद है.
शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) से जब बिहार में मत्रिमंडल में शामिल होने पर सवाल पूछा गया तब उन्होनें कहा, 'मैं उस रेस में नहीं हूं बल्कि पार्टी ने एमएलसी (MLC) बनाया और यह बात पहले भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर और हमारे नेताओं ने कहा है'.
(इनपुट:- मोहन प्रकाश)