Bihar: जुआ खेलने के दौरान सब्जी विक्रेता को मारी गोली, इलाके में फैली दहशत
Bihar Crime: लोगों ने बताया कि यहां जुआ और गेसिंग का खेल बड़े पैमाने पर होता है. जुआ और गेसिंग का खेल खेलने के लिए यहां काफी मात्रा में लोग आते हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है.
Patna: बिहार की राजधानी पटना में फुलवारीशरीफ के खलीलपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को जुआ खेलने के दौरान हिंसा का मामला सामने आया है. खेल में विवाद बढ़ने के बाद बाद अपराधी ने एक सब्जी विक्रेता के पुत्र (18) को गोली मार दिया. गोली युवक कल्लू के जब्डे़ में लगी है. इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अनीसाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
गोली मारने वाले का नाम एजाज बताया जा रहा है. जो उसी मोहल्ले का निवासी है. गोलाबारी की घटना के बाद खलीलपुरा में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, घटना की सूचना फुलवारीशरीफ थाना को मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का छानबीन शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-Bihar में फिर उठा कानून-व्यवस्था पर सवाल, BJP MLA को मिली जान से मारने की धमकी
गोलाबारी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी एजाज फरार हो गया. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने आरोपी एजाज के पिता को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद लोगों में दशहत और डर का माहौल है. इस घटना के बाद खलीलपुरा के लोगों ने बताया कि यहां जुआ और गेसिंग का खेल बड़े पैमाने पर होता है. जुआ और गेसिंग का खेल खेलने के लिए यहां काफी मात्रा में लोग आते हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है.
रोज-रोज हो रही घटना से लोग भयभीत हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना भी इसी जुए और गेंसिग खेल का परिणाम है. वहीं, घटना से बेफ्रिक पुलिस अलग ही बयान दे रही है. लोगों का कहना है कि गोलीबारी जुआ के कारण हुई है, जबकिफुलवारीशरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि गोली एक युवक को किसी खेल में लगी है. इसकी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें-Bhagalpur: विधवा चाची ने देवर से रचाई शादी तो भतीजों ने खोया आपा, घर बुलाकर किया कुछ ऐसा
(इनपुट-इश्तियाक खान)