Bihar में फिर उठा कानून-व्यवस्था पर सवाल, BJP MLA को मिली जान से मारने की धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar847535

Bihar में फिर उठा कानून-व्यवस्था पर सवाल, BJP MLA को मिली जान से मारने की धमकी

Madhubani News: विधायक अरुण शंकर प्रसाद  ने कहा कि शाम को मोबाइल पर पहले रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया गया.

बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिली है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Madhubani: मधुबनी (Madhubani Crime News) के खजौली से बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिली है. साथ ही, विधायक से रंगदारी भी मांगी है. जानकारी के अनुसार, बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद (Arun Shankar Prasad) को मोबाइल नंबर 9779731496  से फोन करके धमकी दी गई है. इसको लेकर बीजेपी विधायक ने बासोपट्टी थाने में मामला दर्ज कराया है.

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच में ट्रूकॉलर (Truecaller) में पता चला है कि फोन प्रदीप राय नाम के व्यक्ति के नंबर से आया है. पुलिस ने एफआईआर में प्रदीप राय को नामजद किया है. इधर, विधायक ने कहा कि शाम को मोबाइल पर पहले रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया गया.

ये भी पढ़ें-Bhagalpur: विधवा चाची ने देवर से रचाई शादी तो भतीजों ने खोया आपा, घर बुलाकर किया कुछ ऐसा

बीजेपी विधायक ने कहा कि फोन करने वाले ने उन्हें भद्दी भद्दी गाली भी दी है. विधायक ने एसपी मधुबनी और एएसपी जयनगर को मामले की जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने मामले कि शीघ्र उद्भेदन का आश्वासन दिया है. बता दें कि बिहार में अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

विपक्ष का आरोप है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है और अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों को भी मिल रही इस तरह की धमकी ने एक बार फिर विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका दे दिया है.

ये भी पढ़ें-Bihar: बहन के प्रेम में दीवाना हुआ पति, पहले कराया गर्भपात, फिर पत्नी से मांगा Divorce

(इनपुट-बिंदु भूषण)