BGT: 'सभी पंत की बात करते हैं लेकिन..' द्रविड़ ने किस खिलाड़ी को बताया असली 'बाजीगर'? पुजारा की कमी करेगा पूरी
Advertisement
trendingNow12523103

BGT: 'सभी पंत की बात करते हैं लेकिन..' द्रविड़ ने किस खिलाड़ी को बताया असली 'बाजीगर'? पुजारा की कमी करेगा पूरी

Border Gavaskar Trophy: ऋषभ पंत, वो खिलाड़ी जिसका खौफ भारत में कम विदेशी जमीनों पर अधिक देखने को मिलता है. गाबा टेस्ट हर किसी के जहन में होगा जब पंत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बखिया उधेड़ दी थी. इस बार भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से पहले ऋषभ पंत के चर्चे तेज नजर आए. लेकिन पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किसी और को ही बाजीगर साबित कर दिया है. 

 

Rahul Dravid and Rishabh Pant

BGT: ऋषभ पंत, वो खिलाड़ी जिसका खौफ भारत में कम विदेशी जमीनों पर अधिक देखने को मिलता है. गाबा टेस्ट हर किसी के जहन में होगा जब पंत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बखिया उधेड़ दी थी. इस बार भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से पहले ऋषभ पंत के चर्चे तेज नजर आए. लेकिन पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किसी और को ही बाजीगर साबित कर दिया है. इस बार टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा की कमी खलेगी, लेकिन जिस खिलाड़ी का नाम द्रविड़ ने लिया है वो पुजारा की जगह भरने को तैयार है. 

युवाओं से भरी है टीम इंडिया 

ऑस्ट्रेलिया पिछले 8 सालों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से दूर है. भारत 2016-17 से द्विपक्षीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा. भारत ने 2018-19, 2020-21 और 2022-23 में भी ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी. लेकिन इस बार भारत में टैलेंट की भरमार है लेकिन अनुभव की कमी देखने को मिलती है. टीम इंडिया में 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया का सामना करने जा रहे हैं. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से 0-3 हार और इंजरी कंसर्न ने भी टीम इंडिया का प्रेशर दोगुना किया. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का काल यानि चेतेश्वर पुजारा को याद करने से फैंस चूक नहीं रहे हैं. 

ये भी पढ़ें.. कुलदीप यादव को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, यूजर ने लिखी गाली, फिरकी मास्टर ने खोया आपा

क्या बोले राहुल द्रविड़?

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ से भारतीय टीम में नंबर 3 स्लॉट के बारे में सवाल किया गया. द्रविड़ ने इस स्थान के लिए शुभमन गिल को बेस्ट ऑप्शन बताया है. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'उनके पास शुभमन गिल हैं, जो एक शानदार खिलाड़ी हैं. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में उन्हें कुछ बेहतरीन सफलताएं मिली थीं. हर कोई ऋषभ के 89 के बारे में बात करता है और यह सही भी है. लेकिन मुझे लगता है कि शुभमन ने उस 5वीं सुबह खेल को सेट करने के लिए 91 रन बनाए. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और वह सीख रहा है. वह मुझसे और पुजारा से थोड़ा अलग तरीके से बल्लेबाजी करता है, लेकिन फिर भी वह काफी अच्छा प्लेयर है.'

टॉप ऑर्डर से रन जरूरी

द्रविड़ ने आगे बताया, 'शीर्ष क्रम में रन बनाना महत्वपूर्ण होगा. अब चाहे वह एक, दो या तीन या चार से आए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आपको एक शानदार सीरीज के लिए टॉप ऑर्डर में कम से कम एक या दो खिलाड़ियों से रन चाहिए होंगे. ऑस्ट्रेलिया में यह मददगार है. कूकाबुरा गेंद और उन परिस्थितियों के साथ, यदि आप उस शुरुआती अवधि से गुजर सकते हैं. उस अवधि में आपके टॉप-4 प्लेयर्स बहुत अधिक समय तक खेल सकते हैं तो यह वास्तव में आपके निचले क्रम को उन खेलों को नियंत्रित करने और उन पर हावी होने में सक्षम बनाता है.'

Trending news