बिहार: सुशील कुमार मोदी ने पेश किया 2 लाख करोड़ का बजट, जानिए क्या है इसमें खास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar498302

बिहार: सुशील कुमार मोदी ने पेश किया 2 लाख करोड़ का बजट, जानिए क्या है इसमें खास

 बजट के शुरुआत में दिए गए भाषण में सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार वित्तीय प्रबंधन में आगे है और कई राज्य बिहार को फॉलो कर रहे हैं.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की खुदरा महंगाई दर 2.7 है.

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य का बजट पेश किया. उपमुख्यमंत्री ने 2 लाख 502 करोड़ का बजट पेश किया. बजट में सबसे अधिक खर्च शिक्षा के लिए किया गया है. बजट के शुरुआत में दिए गए भाषण में सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार वित्तीय प्रबंधन में आगे है और कई राज्य बिहार को फॉलो कर रहे हैं. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र है कि आंध्र और तेलंगाना समेत केरल भी हमसे पीछे है. 

 

अपने भाषण के दौरान सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की खुदरा महंगाई दर 2.7 है. 2013 के मुकाबले राज्य में महंगाई दर में भारी गिरावट आई है. साथ ही क्रिसिल रिपोर्ट का हवाला देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का पूंजीगत व्यय बढ़ा है. वित्तीय प्रबंधन से बिहार का बेहतर विकास हुआ है. 

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिहार को इस साल आर्थिक और सामाजिक सुधार के लिए 11 अलग-अलग पुरस्कार मिले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार को भी आगे भी इसी तरह से पुरस्कार मिलते रहेंगे और हम आगे बढ़ते रहेंगे.

गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने की उपलब्धि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के सभी गांवों में समय से पहले बिजली पहुंच गई है. बिहार ऐसा करने वाला देश का आठवां राज्य बन गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले दो साल में बिहार के हर घर में बिजली का प्रीपेड मीटर होगा. 

सुशील कुमार मोदी ने बजट पेश किया जिसमें कई खास बातें की गई है. आप भी डालिए एक नजर: 

  • बजट में सबसे अधिक शिक्षा मद में 34 हजार 798 करोड़ खर्च किया गया है. 
  • 2019-20 11 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.
  • बिहार सरकार पुलिस पर 10 हजार 968 करोड़ खर्च करेगी. 
  • एक लाख 55 हजार करोड़ का राजस्व व्यय की भी घोषणा की गई.
  • जानवरों के लिए 14 जिलों में 186 कैटल ट्रफ का निर्माण प्रगति पर है. इसे 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. 
  • 901 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया.
  • लघु एवं सीमांत किसानों को 6 हजार प्रति किसान देने का फैसला भी बजट में किया गया है 
  • ग्रामीण विकास पर 15 हजार 669 करोड़ खर्च किए जाएंगे. 
  • पीएमसीएच के लिए 5540 करोड़ की योजना का निर्णय बजट में लिया गया है. 
  • गृह विभाग पर 11 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे. 
  • आर्थिक वर्ष 2019-2020 में 24 हजार 420 करोड़ ऋण देने का प्रावधान है. 
  • हरित योजनाके तहत पैक्स के लिए 1692 करोड़ की योजना को मंजूरी मिली है. 
  • पोशाक राशि 1000 रूपए से बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है. 
  • पटना में सीसीटीवी लगाने के लिए 110 करोड़ स्वीकृत किया गया है.
  • साइकिल योजना के लिए 292 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं. 
  • 2019-20 में 8894 करोड़ उर्जा विभाग खर्च करेगा.