राजधानी पटना के निकट मसौढ़ी थाना में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग हुई है
Trending Photos
पटनाः राजधानी पटना के निकट मसौढ़ी थाना में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग हुई है. वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई और पूरा मोहल्ला रणक्षेत्र बन गया. पुलिस मौजूद होने के बावजूद दोनों गुटों में रोड़ेबाजी और कई राउंड गोलियां चली. खबर है कि घटना में दो लोगों को गोली लगी है. वहीं, पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.
घटना मसौढ़ी के रहमतगंज मोहल्ले की है. जहां दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई में तनातनी इतनी बढ़ गई कि ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस को भी लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा.
भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. लोगों ने सीटी एसपी की गाड़ी पर हमला कर दिया. पुलिस पर हुए पथराव पर कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. फायरिंग में दो लोगों को गोली लगने के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई और इलाके में तनाव और बढ़ गया.
वहीं, आक्रोशित भीड़ ने डीएसपी आवास का भी घेराव किया है. लोगों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर एक बाइक को आग लगा दी. गोली लगने के बाद दोनों युवकों को पीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद जख्मी दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना के बाद पुलिसकर्मियों पर पथराव करने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनका भी इलाज किया जा रहा है. साथ ही इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. लेकिन इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मसौढ़ी के रहमतगंज मोहल्ले में पांच थानों की पुलिस तैनात की गई है.