प्रवासियों की वापसी के लिए पूरी क्षमता के साथ काम कर रही बिहार सरकार: अनुपम कुमार
Advertisement

प्रवासियों की वापसी के लिए पूरी क्षमता के साथ काम कर रही बिहार सरकार: अनुपम कुमार

सूचना सचिव ने कहा कि, सभी प्रवासी को वापस लाया जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रवासियों को वापस लाने के लिए सभी संबंधित विभाग लगातार काम कर रहे हैं.

प्रवासियों की वापसी के लिए पूरी क्षमता के साथ काम कर रही बिहार सरकार: अनुपम कुमार.

पटना: गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने निर्देश दिया है कि, समाज के अत्यंत गरीब व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि, सरकार ऐसे लोगों की लगातार मदद कर रही है और इस पर नजर रखने की जरुरत है.

सभी को मिले सरकारी लाभ
इसके लिए सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को जनप्रतिनिधियों के साथ, समन्वय स्थापित करने का निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि, सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ से ऐसे लोग वंचित ना रह जाएं. पीडीएस से राशन हो या रोजगार सृजन सबका फायदा जरुरतमंद को अवश्य मिले.

1 हजार रुपए की मदद की जा रही
इसके साथ ही, पात्र राशन कार्ड विहीन परिवारों का राशनकार्ड जल्द से जल्द बने. इसके लिए अनुमंडल स्तर पर ऑपरेटर लगाकर तेज गति से राशनकार्ड बनाया जा रहा है. अब तक 1 करोड़ 35 लाख राशनकार्डधारी परिवारों के खाते में 1000 की सहायता राशि भेज दी गई है. साथ ही, ग्रामीण एव शहरी क्षेत्र के राशनकार्डविहिन पात्र परिवारों को राशनकार्ड बनाने के लिए सर्वे कराया गया, उसके आधार पर अभी तक 18 लाख 5 हजार परिवारों के खाते में 1000 की सहायता राशि भेज दी गई है और उनके राशनकार्ड बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है.

सभी प्रवासियों को वापस लाएगी सरकार
सूचना सचिव ने कहा कि, सभी प्रवासी को वापस लाया जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रवासियों को वापस लाने के लिए सभी संबंधित विभाग लगातार काम कर रहे हैं. गुरुवार को 85 ट्रेनें बिहार आ रही है, जिसमें 1 लाख 40 हजार 2 सौ 50 लोग आ रहे हैं. शुक्रवार को 87 ट्रेनों से 1 लाख 43 हजार 5 सौ 50 प्रवासी लोग वापस आ रहे हैं.

राज्य में 143 आपदा केंद्र
उन्होंने लोगों से अपील किया है कि, वह पैदल ना चलें, हर प्रवासी को वापस लाने के लिए सरकार पूरी क्षमता से काम कर रही है. सूचना सचिव ने बताया कि, लॉकडाउन के कारण शहरी क्षेत्र में रिक्शा चालक, ठेला वेंडर या अन्य जरुरतमंद की मदद के लिए आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं. अभी बिहार में चल रहे 143 आपदा राहत केन्द्र के जरिए 75 हजार 7 सौ से ज्यादा लोग लाभ उठा रहे हैं.

7 लाख से अधिक लोग क्वारेंटाइन सेंटर में
अनुपम कुमार ने कहा कि, अभी 10 हजार 3 सौ 53 ब्लॉक क्वारंटाईन सेंटर में लगभग 7 लाख 45 हजार 8 सौ 81 लोग आवासित हैं, जिन्हें तय दिशानिर्देश के मुताबिक सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. लॉकडाउन में रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता में ऊपर है. अब तक 2 करोड़ 77 लाख 40 हजार से अधिक मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं.

999 प्रवासी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि, बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 55,692 जांच किए जा चुके हैं, जिनमें से 1881 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 22 लोग ठीक हो चुके हैं, अब तक कुल 593 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बिहार में लगातार टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जा रही है. 3 मई के बाद आए प्रवासियों के सैंपल जांच किए गए, जिनमें 999 पॉजिटिव पाए गए हैं.

लॉकडाउन का सख्ती से कराया जा रहा पालन
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि, लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और कोविड-19 (COVID-19) से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में जो अवरोध पैदा कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 21 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 28 गिरफ्तारियां हुई हैं और 904 वाहन जब्त किए गए हैं.