Bihar Panchayat Election Update: आप चाहे तो Online भी नाम जुड़वा सकते है. इसके साथ ही आपके पास अपना नाम Voter List में सुधारने का मौका है.
Trending Photos
Patna: बिहार पंचायत चुनाव से पहले आयोग तमाम तरह की तैयारियों में जुड़ गया है. इसी क्रम में आयोग मतदाताओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का मौका दे रहा है. जानाकारी के मुताबिक, बस कुछ दिन नाम जुड़वाने की तिथि बाकी है. आप चाहे तो Online भी नाम जुड़वा सकते है. इसके साथ ही आपके पास अपना नाम Voter List में सुधारने का मौका है.
क्या करना होगा
Bihar Panchayat Election 2021 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग 1 फरवरी 2021 तक दावा और आपत्तियां लेगी. आयोग ने कहा है कि 18 साल पूरा करने वाले युवा अपना नाम Voter List में जुड़वाए. ऑनलाइन नाम जुड़वाने और सुधरवाने के लिए www.sec.bihar.gov.in पर जाए और नाम जुड़वाने के लिए फार्म 'घ' भरे और सुधरवाने के लिए 'ग' आवेदन दें.
नाम कटवाने के लिए 'ख' प्रपत्र भरें. ऑफलाइन नाम जुड़वाने के लिए मतदाता सूची संबंधित पंचायत कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, जिला कार्यालय और आयोग के वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election 2021: मुखिया के लिए 29 सिंबल अलॉट, वार्ड मेंबर्स के लिए 5 निशान निर्धारित
1 फरवरी 2021 के बाद कोई दावा और आपत्तियों को नहीं लिया जाएगा. मतलब साफ है कि जिन्हें भी वोटरलिस्ट में नाम जुड़वाना हो, नाम सुधरवाना हो या नाम वोटर लिस्ट से नाम हटवाना हो, उन्हें बस अब कुछ ही दिन का मोहलत बाकी है.1 फरवरी 2021 को Voter List का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद Bihar Election Commission वोटर लिस्ट जारी कर देगा.