बिहार : BJP ऑफिस से रवाना होगा एक और अस्थि कलश रथ, पुनपुन नदी में होगी प्रवाहित
Advertisement

बिहार : BJP ऑफिस से रवाना होगा एक और अस्थि कलश रथ, पुनपुन नदी में होगी प्रवाहित

रथ का नेतृत्त्व भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव करेंगे. अटल जी के अस्थि कलश को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा उन्हें सौंपा जाएगा.

बीजेपी ऑफिस से रथ को किया जाएगा रवाना. (फाइल फोटो- Twitter)

पटना : शुक्रवार को सुबह नौ बजे बिहार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्यालय से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को लेकर एक और रथ रवाना होगा. इस रथ का नेतृत्त्व भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव करेंगे. अटल जी के अस्थि कलश को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा उन्हें सौंपा जाएगा.
 
अस्थि कलश रथ पटना के बीजेपी मुख्यालय से शुरू होकर फुलवारी, वाल्मी, भुसौला, खगौल, दानापुर, मनेर, बिहटा, महाबलिपुर, पालीगंज, दुल्हिन बाजार, विक्रम, नौबतपुर, मसौढ़ी, धनरुआ, नदवा होते हुए पुनपुन पहुंचेगा.

पुनपुन नदी में प्रवाहित की जाएंगी अटल जी की अस्थियां
इस यात्रा में सुशील मोदी और राम कृपाल यादव के साथ-साथ दानापुर की विधायक आशा सिन्हा, पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, अनिल कुमार, उषा विद्यार्थी, श्रीकान्त निराला, बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अजित चौधरी, निखिल आनंद, प्रदेश मंत्री पटना ग्रामीण प्रभारी अमृता भूषण, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, पटना ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष आशुतोष कुमार, पटना ग्रामीण महिला अध्यक्ष शीला देवी सहित पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

सीमांचल की धरती पहुंची अटल जी की अस्थि कलश यात्रा
बीजेपी एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पटना से अटल अस्थि कलश यात्रा बिहार सरकार के दो-दो मंत्री विनोद सिंह और कृष्ण कुमार ऋषि के साथ  सीमांचल की धरती के लिए रवाना हुई. अररिया के नरपतगंज, फारबिसगंज होते हुए अस्थि कलश रथ किशनगंज में पांच घंटे देरी से देर रात पहुंची. 

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्थि कलश यात्रा को रिसीव किया. शहर के मुख्य मार्ग होते हुए स्थानीय मनोरंजन क्लब पहुंचे, जहां अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ दिखी. अररिया के बाद अटल अस्थि कलश रथ पूर्णिया के लिए रवाना हो गई.