लालू यादव को मिली तीन दिन की पैरोल, तेजप्रताप-ऐश्‍वर्या राय को देंगे आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar399562

लालू यादव को मिली तीन दिन की पैरोल, तेजप्रताप-ऐश्‍वर्या राय को देंगे आशीर्वाद

यात्रा को लेकर बुधवार देर रात रिम्स में डॉक्टरों की बैठक हुई. रिम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि लालू प्रसाद यात्रा के लिए फिट हैं.

लालू प्रसाद यादव का फाइल फोटो...

नई दिल्ली: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होंगे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को तीन दिन की पैरोल मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, उन्हें अब रिम्स से बिरसा मुंडा जेल ले जाया जाएगा, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लालू प्रसाद को पटना जाने दिया जाएगा. आपको बता दें कि लालू की पैरोल के लिए सोमवार (7 मई) को आवेदन किया गया था.  

  1. बेटे की सगाई में हिस्सा नहीं ले पाए थे लालू
  2. 18 अप्रैल को पटना में हुई थी सगाई
  3. 12 मई को है तेजप्रताप की शादी
  4.  

बेटे की शादी में होंगे शामिल
तीन दिन की पैरोल मिलने के साथ ही अब वे अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में हिस्सा ले पाएंगे. आपको बता दें कि तेजप्रताप की शादी 12 मई को पटना में है.

ये भी पढ़ें: शुरू हुई तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी की रस्में, मेहंदी प्रोग्राम में दिखी लालू फैमिली

सगाई में नहीं हो सके थे शामिल
आपको बता दें कि 18 अप्रैल को पटना में लालू के बेटे तेजप्रताप की सगाई हुई थी. बेटे की सगाई में लालू प्रताप शामिल नहीं हो पाए थे, जिस पर उनके परिवार ने दुख व्यक्त किया था. 

यात्रा के लिए लालू फिट
लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव ने कहा लालू प्रसाद यात्रा के लिए फिट हैं, लेकिन मेडिकल फिट नहीं हैं. मेडिकल बोर्ड ने उनकी यात्रा को लेकर रास्ता साफ कर दिया है.

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने हाथों में रचाई तेज प्रताप यादव के नाम की मेहंदी, देखिए तस्वीरें

देर रात डॉक्टरों की हुई बैठक 
उनकी यात्रा को लेकर बुधवार देर रात रिम्स में डॉक्टरों की बैठक हुई. रिम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि लालू प्रसाद यात्रा के लिए फिट हैं, लेकिन मेडिकल फिट नहीं हैं. ऐसे में अगर वे यात्रा करते हैं तो डॉक्टर की देख-रेख में यात्रा करना होगा.