आराः माओवादियों ने दी प्रखंड कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, पत्र लिख मांगी फिरौती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar462454

आराः माओवादियों ने दी प्रखंड कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, पत्र लिख मांगी फिरौती

माओवादियों ने आरा में उदवंतनगर प्रखंड कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी है. यही नहीं माओवादियों ने पत्र के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी से फिरौती भी मांगी है.

उदवंतनगर प्रखंड कार्याल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

आराः बिहार में अपराधियों के साथ-साथ माओवादियों का मनोबल भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. माओवादियों के बढ़ते मनोबल पर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. माओवादियों ने आरा में उदवंतनगर प्रखंड कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी है. यही नहीं माओवादियों ने पत्र के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी से फिरौती भी मांगी है.

दरअसल, बिहार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी से माओवादियों ने पत्र के माध्यम से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. वहीं, माओवादियों ने फिरौती की रकम को समय पर नहीं पहुंचाए पर प्रखंड कार्यालय को ही ग्रेनेड से उड़ाने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मचा है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी भी सहमे हुए है. इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी दी गई है, लेकिन शिकायत के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी बिहार पुलिस के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है?

वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी इतने सहमे हैं कि वह माओवादियों के डर से किसी से कुछ नहीं कह पा रहे हैं. लेकिन उनकी पत्नी ने अपने पति की जान की सुरक्षा के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह फर्ज है कि उनकी सुरक्षा करें.

प्रखंड विकास पदाधिकारी की पत्नी ने कहा केवल मेरे पति ही नहीं बल्कि पूरे प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी ही डरे हुए हैं. कोई भी कर्मचारी कार्यालय आने को तैयार नहीं है. क्यों कि माओवादियों ने कार्यालय को ही उड़ाने की धमकी दी है. 

प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर बताया है कि उन्हें भाकपा माओवादी संगठन से एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसपर लिखा है कि अगर वे उन्हें 20 लाख रुपए नहीं देते हैं तो वो पूरा प्रखंड कार्यालय बम से उड़ा देंगे. 

बताया जा रहा है की फिरौती की रकम को झारखंड गिरिडीह भाकपा माओवादी संगठन के आवास पर पहुंचाने को कहा है. माओवादियों ने पत्र में झारखंड पुलिस के अधिकारियों के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी है.