मधुबनी कांड को लेकर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह नरसंहार नहीं है, दोषी कोई भी हो बचेगा नहीं
Bihar Samachar: नरसंहार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि `ऐसा नहीं कि सबको एक साथ खड़ा करके मार दिया गया. अगर कहीं घटना होती है, तो क्या कोई बचेगा?`
Patna: सोमवार को पहली बार मधुबनी कांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि 'हत्या हुई है, दोषी कोई भी हो छूटेगा नहीं.' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच करना पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी है.
नरसंहार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'ऐसा नहीं कि सबको एक साथ खड़ा करके मार दिया गया. अगर कहीं घटना होती है, तो क्या कोई बचेगा?' सीएम नीतीश ने कहा कि 'हमें जब से मधुबनी कांड की जानकारी लगी है, उसके बाद अब तक पांच बार डीजीपी एसके सिंघल से बात की है. अपराधी गिरफ्तार होंगे और उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलेगा. इसकी व्यवस्था की जा रही है. हत्या करके कोई बच नहीं सकता है, कानून इतना कड़ा है. विपक्ष को मेरे ऊपर आरोप लगाने से पब्लिसिटी मिलती है. वो आरोप लगाकर पब्लिसिटी लेते रहें, मुझे कुछ नहीं कहना.'
ये भी पढ़ें- अपराधियों को जेल पहुंचाने के लिए Police को खानी पड़ी मार, फिर भी नहीं मानी हार और...
उन्होंने आगे कहा कि 'पीड़ितों को कानून के मुताबिक मुआवजा आदि की सुविधा मिलेगी.' विपक्ष के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टिप्पणी से इनकार किया. उन्होंने कहा कि 'अदालत में तेजी से सुनवाई हो और दोषी को सजा मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा.'
उल्लेखनीय है कि मधुबनी के बेनीपट्टी थना क्षेत्र में होली के दिन यानी 29 मार्च को अंधाधुंध गोलीबारी कर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में घायल एक व्यक्ति का अभी भी इलाज चल रहा है. विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार CM Nitish Kumar पर निशाना साध रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar: प्रशासन ने स्वीकार 15 लोगों की मौत, जहरीली शराब से मौत की जताई आशंका