Bihar News: सरकार ने कोरोना के मद्देनजर श्रमिकों के हित में यह निर्णय लिया है. इसको लेकर श्रम संसाधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश 6 महीने तक लागू रहेगा
Trending Photos
Patna: नया वित्तीय की शुरुआत के साथ ही बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ा दी है. इसको लेकर सरकार द्वारा 446 करोड़ जारी किए गए हैं. सरकार ने कोरोना के मद्देनजर श्रमिकों के हित में यह निर्णय लिया है. इसको लेकर श्रम संसाधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार, यह आदेश 6 महीने तक लागू रहेगा.
आदेश के तहत
ये भी पढ़ें- जीतनराम मांझी ने 'रोया' कम सैलरी का दुखड़ा, CM नीतीश को पत्र लिख गिनाया महीने का खर्चा
पहले श्रमिकों कितना मिलता था?
ये भी पढ़ें- दिल में छेद के रोगी बिहार के 21 बच्चों को भेजा गया अहमदाबाद, नीतीश सरकार कराएगी इलाज
आदेश के मुताबिक, न्यूनतम मजदूरी साल में दो बार पुनरीक्षित होगा. वहीं, राज्य सरकार के इस निर्णय से श्रमिकों में खुशी है. श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि 14.87 लाख श्रमिक सरकार के यहां निबंधित हैं. ये सभी 60 साल से अधिक उम्र के हैं. सरकार ने इनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए 3000 सालाना देने का निर्णय लिया है.