Patna: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत (Bihar Panchayat Chunav 2021) होने वाले है और इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया है. फोन के अलावा ई मेल के जरिये लोग शिकायत और सुझाव दे सकते हैं.  जानकारी के अनुसार, पिछले चुनाव के जैसे इस बार भी राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य मुख्यालय में मतदाताओं के शिकायत व सुझाव को लेकर कॉल सेंटर बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए आयोग ने टॉल फ्री नंबर 18003457243 और  06122506827 किया है. दोनों नम्बर सिर्फ मतदाता हीं नही बल्कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी अपनी शिकायत और सुझाव देंगे. पहली बार EVM से वोटिंग के लिए हाईटेक तरीके का कंट्रोल रूम बनाया गया है. ई-मेल और सोशल मीडिया के जरिए हर पंचायत की खबर ली और जाएगी नजर रखी जाएगी.


ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Chunav Date Notification: 9 फेज में हो सकता है चुनाव, EVM से होगा मतदान


कंट्रोल रूम पूरे तौर पर फंक्शनल हैं. मतदान की तिथि अनाउंसमेंट (Bihar Panchayat Chunav Date Notification) में अभी वक्त जरूर है. लेकिन अभी से कंट्रोल रूम काम कर रहा है. कंट्रोल रूम में भावी प्रत्याशी का फोन और मेल मिल रहे हैं. बूथ बटवारे जानकारी के लिए भी कॉल रहें हैं.  मतदाता वार्ड, पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत को सीधे आयोग के पास पहुंचा सकते हैं.


यहीं मतदाताओं को प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर और जिला स्तर पर कोई अधिकारी यदि शिकायतों का निपटारा नहीं करता है या उसमें विलंब होता है, तो वह सीधे आयोग के टॉल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग को टॉल फ्री नंबर से मिलनेवाली हर शिकायत को रजिस्टर में दर्ज किया जाता है.


ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat election:एक फेज में एक जिले में चुनाव, मुखिया के घर से 100m के अंदर नहीं होगा मतदान केंद्र


इसी प्रकार ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायतों का भी रजिस्टर बनाया गया है. प्रतिदिन मिलनेवाली शिकायतों को आयोग उसकी जांच कराता है और साथ ही जिलों को उसे दूर कराने का निर्देश देता है. फिलहाल आयोग द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर दो प्रकार की गतिविधियां पूरे राज्य में चलायी जा रही हैं. इनमें मतदाता सूची और बूथों के गठन की तैयारी है.