Bihar Panchayat Chunav Date: बिहार में पहली बार चुनाव EVM से कराए जाएंगे. ऐसे में आयोग के सामने यह बड़ा टास्क है कि ईवीएम की संख्या को ध्यान में रखकर चुनाव के चरणों को कैसे तय किया जाए.
Trending Photos
Patna: बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा इस महीने में होनी की संभावना है. चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर रखी है. माना जा रहा है कि इस बार राज्य में 9 चरणों में चुनाव कराए जाने की तैयारी है. बता दें कि बिहार में पहली बार चुनाव EVM से कराए जाएंगे. ऐसे में आयोग के सामने यह बड़ा टास्क है कि ईवीएम की संख्या को ध्यान में रखकर चुनाव के चरणों को कैसे तय किया जाए.
दरअसल, राज्य सरकार यह चाहती है कि इस बार का पंचायत चुनाव प्रमंडलवार और जिलों के हिसाब से कराया जाए. इसके पीछे का मकसद यह है कि एक जिले में एक ही चरण में चुनाव करा लेने से उस जिले में आदर्श आचार संहिता के कारण महीनों तक विकास के कार्य प्रभावित नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Chunav 2021: Voter List में जुड़ने के लिए e-EPIC की सुविधा शुरू, बस करना होगा कुछ ऐसा
जानकारी के अनुसार, आयोग को 15 हजार EVM उपलब्ध होंगे. जिसमें एक चरण में अधिकतम 13 हजार ईवीएम का इस्तेमाल हो सकता है और करीब दो हजार ईवीएम रिजर्व में रखे जाएंगे. आयोग चाहता है कि ऐसे जिलों में एक साथ एक चरण में चुनाव का कार्यक्रम तय किया जाए जहां 13 हजार ईवीएम से वोटिंग हो सके. इसके अलावा वोटिंग के बाद तत्काल ईवीएम का मूवमेंट भी करा लिया जाए और अधिकतम 9 चरणों में सभी 38 जिलों को मतदान संपन्न हो सके.
Bihar में इस बार मार्च से मई के बीच Bihar Panchayat Chunav होना है, जिसमें करीब 2 लाख 58 हजार पदों के लिए वोटिंग होगी. जानकारी के मुताबिक इस बार चुनाव के हर चरण के बीच अधिकतम दस दिनों का अंतर रखने पर भी विचार किया जा रहा है. खास बात यह है कि एक जिले में मतदान के बाद काउंटिंग की व्यवस्था की जाएगी. गिनती के बाद वहीं ईवीएम दूसरे जिलों में भेज दी जाएगी. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए आठ दिनों का वक्त मिलेगा.
ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Chunav Notification: Voter List में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका, इस तरह करें आवेदन