Bihar Panchayat Chunav 2021: Voter List में जुड़ने के लिए e-EPIC की सुविधा शुरू, बस करना होगा कुछ ऐसा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar840262

Bihar Panchayat Chunav 2021: Voter List में जुड़ने के लिए e-EPIC की सुविधा शुरू, बस करना होगा कुछ ऐसा

Bihar Panchayat Chunav 2021 News: अब तक बिहार के 2 लाख 39 हजार वोटर इलेक्ट्रॉनिक ईपिक (ई-ईपिक) की सुविधा से जुड़ गए हैं. ये वो मतदाता हैं जो 16 दिसंबर के बाद  में अपना नाम जोड़े हैं.

Bihar Panchayat Chunav 2021: Voter List में जुड़ने के लिए e-EPIC की सुविधा शुरू, बस करना होगा कुछ ऐसा

Patna: बिहार में Panchayat Chunav से पहले राज्य में Voters का ऑनलाइन सिस्टम शुरू हो गया है. अब तक बिहार के 2 लाख 39 हजार वोटर इलेक्ट्रॉनिक ईपिक (ई-ईपिक) की सुविधा से जुड़ गए हैं. ये वो मतदाता हैं जो 16 दिसंबर के बाद  में अपना नाम जोड़े हैं. कोई भी ईपिक को मोबाइल, लैपटॉप कंप्यूटर कहीं भी Download कर सकता है. 

बिहार के Chief Election Officers एचआर श्रीनिवास ने सोमवार को कहा कि वोटरों के पास अब ईपिक और ई-इपिक दोनों की सुविधा होगी. वोटर अपने मोबाइल में अब मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 16 दिसंबर 2020 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है. अंतिम प्रकाशन 15 फरवरी को होगा.  प्रारूप प्रकाशन के बाद बिहार में 14 लाख 76 हजार नए मतदाता वोटर लिस्ट से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election 2021 Update: EC ने दिया अल्टीमेटम, कहा-19 फरवरी तक निपटाएं शिकायतें

इनमें 4 लाख 15 हजार वोटर 18 से 19 वर्ष की आयु के हैं. नए जुड़े वोटरों में से 2.39 लाख वोटरों ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया था. ऐसे वोटरों को उनके मोबाइल नंबर पर ई-इपिक से जुड़ने के लिए मैसेज भी भेज दिया गया है. वे Android या Apple फोन पर वोटर Helpline Application डाउनलोड कर e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे वोटर जो पहले से वोटर लिस्ट से जुड़े हुए हैं उन्हें अभी वक्त लगेगा. निर्वाचन आयोग इसके लिए अलग से ऑर्डर जारी करेगा.

ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Chunav Notification: Voter List में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका, इस तरह करें आवेदन