राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commision) और भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के बीच हुई बातचीत के बाद बिहार पंचायत चुनाव का रास्ता साफ़ हो गया है.
Trending Photos
Patna: राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commision) और भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के बीच हुई बातचीत के बाद बिहार पंचायत चुनाव का रास्ता साफ़ हो गया है. इस वार्ता के बाद भारत निर्वाचन आयोग से बनी सहमती से M-2 EVM उपलब्ध कराने हेतु सभी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी राज्यों के State Election Commission को पत्र दिया गया है.
इसके अलावा आयोग स्तर से M2 EVM उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी DM को M-2 EVM के ट्रांसपोर्टेशन,स्टोरेज और सुरक्षा की व्यवस्था करने का आदेश दे दिया गया है. पंचायत चुनाव को लेकर पड़ोसी राज्यों से भी EVM मंगाए जा सकते हैं. बता दें कि, अब तक राज्य निर्वाचन आयोग एम-3 मॉडल की इवीएम से पंचायत चुनाव पर अड़ा हुआ था जबकि निर्वाचन आयोग M-2 मॉडल की इवीएम से चुनाव कराने पर सहमत था.
ये भी पढ़े: Bihar: Corona से लड़ने के लिए Tejashwi Yadav ने दिए 30 सूत्रीय सुझाव
इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग को एम-3 मॉडल की इवीएम की खरीद के लिए पटना हाइकोर्ट के पास भी जाना पड़ा था. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों को आपस में सहमति बनाने की सलाह दी थी.