बिहारः डालडा समझ कर मालगाड़ी से गिर रहे कैमिकल को उठा ले गए लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar487867

बिहारः डालडा समझ कर मालगाड़ी से गिर रहे कैमिकल को उठा ले गए लोग

बिहार स्थित दानापुर हावड़ा रेलखंड के रामपुर डुमरा जंक्शन के पास खड़ी मालगाड़ी से निकल रहे कैमिकल को गांव वाले बर्तनों में उठाकर ले जा रहे थे.

मालगाड़ी से गिर रहे कैमिकल को गांव वाले ले गए.

बाढ़ः बिहार स्थित दानापुर हावड़ा रेलखंड के रामपुर डुमरा जंक्शन के पास खड़ी मालगाड़ी से निकल रहे कैमिकल को गांव वाले बर्तनों में उठाकर ले जा रहे थे. वहीं, पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे. और बताया गया कि यह किसी तरह का कैमिकल है. हालांकि यह किस तरह का कैमिकल है जांच के बाद पता चलेगा. लेकिन गांव वाले इस डालडा समझ कर उठा ले गए हैं.

दानापुर-हावड़ा रेलखंड के रामपुर डुमरा जंक्शन के पास अकसर मालगाड़ियों से सामानों का लूट होता रहता है. यहां खड़ी मालगाड़ियों से अवैध तरीके से सामान को निकाला जाता है. यह का काफी समय से चल रहा है. कई बार इस घटना पर कार्रवाई भी की गई, लेकिन किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है इस वजह से आज भी ऐसी घटनाएं होती रहती है.

वहीं, एक बार फिर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन शायद इस घटना से लोगों को खतरा हो सकता है. दरअसल, शुक्रवार सुबह को रामपुर डुमरा जंक्शन के पास खड़ी मालगाड़ी से किसी तरह की कैमिकल गिर रही थी. जिसे वहां आसपास के गांव वाले घी या डालडा समझकर उठा ले गए. उन्हें यह नहीं पता था कि यह किसी तरह का कैमिकल है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया. साथ ही उन्होंने इस कैमिकल को उठाने से मना किया. पुलिस ने कहा कि लोग इस खाने का सामन सोचकर उठा ले गए हैं. लेकिन यह किसी तरह का फैक्ट्री में काम आनेवाला कैमिकल है. उन्होंने कहा कि हम गांव में फौरन लोगों को इस कैमिकल को किसी तरह के उपयोग में लाने से मना करेंगे.

हालांकि अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस को मुस्तैदी से गांव वालों को खतरों से अगाह करना चाहिए. अगर वह इसका उपयोग करते हैं तो किसी तरह की अप्रिय घटना घट सकती है.