कोरोना संक्रमण की वजह से अधिकतम 400 अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाना है. 11 हजार 880 पदों के लिए 55 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.
Trending Photos
पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) में कॉन्स्टेबल बनने के लिए आज से फिजिकल टेस्ट शुरू होने जा रहा है. गर्दनीबाग के पटना हाई स्कूल में आयोजित होने वाले फिजिकल टेस्ट की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. पटना हाई स्कूल में रजिस्ट्रेशन के साथ दूसरे काउंटर की व्यवस्था की गई है. आज फिजिकल टेस्ट का पहला दिन है. लिहाजा आज का दिन काफी अहम है.
जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) की तरफ से आयोजित ये फिजिकल टेस्ट 7 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगा. दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से अधिकतम 400 अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाना है. 11 हजार 880 पदों के लिए 55 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी अभ्यर्थियों की पटना पहुंचने की उम्मीद है.
इसी बीच केन्द्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) यानी CSBC ने फिजिकल टेस्ट के लिए पटना हाईस्कूल की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है. सीएसबीसी के चेयरमैन एस के द्विवेदी के मुताबिक, अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए कहा गया है.
एस के द्विवेदी के मुताबिक, फिजिकल टेस्ट (Physical Test) के लिए जिस तकनीक का उपयोग हो रहा है उसे RFID कहा जाता है. इसकी क्षमता रोजाना 2 हजार अभ्यर्थियों की जांच करने को लेकर है. कोरोना न फैले इसलिए हम अधिक से अधिक 400 उम्मीदवारों को रोजोना फिजिकल के लिए बुलाएंगे.
एक नजर आज से शुरू हो रहे फिजिकल टेस्ट पर-
बता दें कि कोरोना काल को देखते हुए फिजिकल टेस्ट की सारी तैयारियां की जा रही है. हर टेबल पर सैनिटाइजर रखा जाएगा. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि खाने-पाने की चीजें साथ लेकर आएं और परिवार के साथ नहीं आएं. सबसे अधिक भीड़ रजिस्ट्रेशन और दौड़ के दौरान होती है. लिहाजा इसमें हमारी खास नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए कल से शुरू होगा फिजिकल टेस्ट, केंद्र पर ये किए गए इंतेजाम