पटनाः बिहार पुलिस की नौकरी की चाह रखनेवालों के लिए बुरी खबर है. बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इस बात की घोषणा डीजीपी के आदेश के बाद की गई हैं. इसके बारे में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. खबरों के मुताबित बिहार फायरमैन की बहाली को भी रद्द कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि बिहार पुलिस की तरफ से सिपाही भर्ती के लिए 9,900 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी. इसके अलावा सिपाही-अग्निक यानि फायर ब्रिगेड के पदो के लिए भी 1,965 रिक्तियों पर बहाली निकाली गई थी. लेकिन अब इस बहाली को रद्द कर दिया गया है. 


सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (सीएसबीसी) बिहार पुलिस में कांस्टेबल और फायरमैन भर्ती पीईटी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.


गौरतलब है कि बिहार पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती को लेकर कुल 9,900 पदों पर विज्ञापन संख्या 2/2018 के तहत बहाली निकाली गई थी. इन रिक्तियों के लिए 30 जून की अंतिम तारीख तक आवेदन लिया गया था. इस परीक्षा में आवेदन के लिए जेनरल और ओबीसी कैटोगरी के अभ्याथियों से 450 रुपये और एससी/एसटी वर्ग से 112 रुपये लिए गए थे.


नोटिस के मुताबिक बिहार पुलिस बहाली के लिए प्रारंभिक परीक्षा 25 नवंबर और 2 दिसंबर को होनी थी. जिसे अब रद्द कर दिया गया है.


आपको बता दें कि इस परीक्षा को लेकर लाखों की संख्या में छात्रों ने आवेदन किया था. वहीं 1 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच एडमिट कार्ड भी आने की बात थी. लेकिन इससे पहले ही ये बहाली की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. ऐसे मे नौकरी की चाह पालें छात्रों को एक बार फिर से सरकार की ओर से बड़ा झटका लगा हैं.