बात करें आरजेडी की तो पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में आकर चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. आरजेडी ने किराड़ी, उत्तम नगर, बुराड़ी और पालम से अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन किसी भी सीट पर किसी भी उम्मीदवार का प्रदर्शन आशाजनक नहीं दिख रहा है.
Trending Photos
पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रूझान आने शुरू हो गए हैं. बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों ने भी दमखम लगाया था, लेकिन लगभग सभी का दम शुरुआती रूझानों में ही निकल गए हैं. जेडीयू ने दो सीटों पर तो वहीं आरजेडी ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन किसी भी सीट से दोनों ही पार्टियों के कोई उम्मीदवार आगे नहीं हैं.
जेडीयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन में बुराड़ी और संगम विहार सीट से दावा ठोंका था. लेकिन शुरुआती रूझान यह दर्शा रहे हैं कि बुराड़ी से जेडीयू प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार के मुकाबले आप प्रत्याशी संजीव झा आगे चल रहे हैं. वहीं संगम विहार से जेडीयू ने शिवचरण लाल गुप्ता को उतारा था जो फिलहाल आप प्रत्याशी दिनेश मोहनिया से पीछे चल रहे हैं.
बात करें आरजेडी की तो पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में आकर चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. आरजेडी ने किराड़ी, उत्तम नगर, बुराड़ी और पालम से अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन किसी भी सीट पर किसी भी उम्मीदवार का प्रदर्शन आशाजनक नहीं दिख रहा है.
आरजेडी ने किराड़ी से मो. रियाजुद्दीन खान को तो उत्तम नगर से शक्ति कुमार बिश्नोई को उतारा था. वहीं पालम से आरजेडी के निर्मल कुमार सिंह को टिकट दिया गया था, जबकि बुराड़ी से प्रमोद त्यागी ने चुनावी दंगल में हाथ आजमाया था. लेकिन किसी भी सीट से आरजेडी के प्रत्याशी जीत की ओर बढ़ते नहीं दिख रहे हैं.
इसके अलावा बिहार की एक और क्षेत्रीय पार्टी ने चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाया था. सीमापुरी में बीजेपी कोटे से एलजेपी ने अपना एक उम्मीदवार उतारा था जो फिलहाला आप प्रत्याशी से पीछे चल रहे हैं. कुल मिला कर देखा जाए तो जिन पूर्वांचल वोटरों के भरोसे बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों ने अपना पूरा दमखम झोंक दिया था, उसका कुछ खास असर तो शुरुआती रूझानों में देखने को नहीं मिल रहा है.