Shakuni Choudhary Birthday: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग पर शनिवार को शकुनी चौधरी का जन्मदिन मनाया गया.
पटनाः Shakuni Choudhary Birthday: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग पर शनिवार को शकुनी चौधरी का जन्मदिन मनाया गया.
अपने पिता शकुनी चौधरी के जन्मदिन के मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनके पिता 3 बार देश के लिए लड़ाई लड़े हैं और समाज हित में लगातार सक्रिय रहे.
बता दें कि शकुनी चौधरी के जन्मदिन के मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी.
इस मौके पर सम्राट चौधरी ने सबों का आभार प्रकट किया..विपक्ष द्वारा सत्ता पक्ष पर निशाना साधने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष कुछ भी कहे एनडीए एकजुट हैं और यहां मजबूती से सरकार अपना काम कर रही है
सम्राट चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे पूज्य पिताजी श्री शकुनी चौधरी जी के 89वें जन्मदिन पर वैदिक रीति-रिवाज से पूजन-अर्चन कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ट्वीट में आगे लिखा कि इस अवसर को विशेष बनाते हुए सभी गणमान्य और स्नेहीजनों ने शुभकामनाएँ प्रेषित किया. सभी का धन्यवाद-आभार!
वहीं इस मौके पर विजय कुमार सिन्हा ने भी ट्टीट किया और लिखा कि आज माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सरकारी आवास पहुंचे.
विजय सिन्हा ने आगे लिखा कि उनके पूज्य पिताजी आदरणीय शकुनी चौधरी के 89वें जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी.
उन्होंने आगे लिखा कि इस दौरान आदरणीय शकुनी चौधरी की लंबी आयु तथा हमेशा स्वस्थ-प्रसन्न रहने हेतु मंगल कामना किया.
बता दें कि शकुनी चौधरी के जन्मदिन के मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी. (इनपुट- रजनीश)
ट्रेन्डिंग फोटोज़