Bihar Sarkari Naukari 2021: सरकारी नौकरी का सुनहर अवसर, BPSC ने लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए मांगे आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar866788

Bihar Sarkari Naukari 2021: सरकारी नौकरी का सुनहर अवसर, BPSC ने लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए मांगे आवेदन

Bihar Government Job: वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं, 9 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

BPSC ने लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए मांगे आवेदन. ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. पूरे देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले लोग लोवर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk)  के 24 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. खास बात ये है कि यह आवेदन बीपीएससी ने अपने यहां काम करने वाले निम्न वर्गीय कर्मचारियों के लिए मांगे हैं. साथ ही. वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं, 9 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. क्योंकि बिहार में महिला वर्ग के लिए सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण (Woman Reservation) दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri: सरकारी विभागों में लाखों पद खाली, समय पर भरना सरकार के लिए 'चुनौती' 

कब से कब तक है आवेदन की तारीख
19 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा, जबकि 16 अप्रैल तक आवेदन की आखिरी तारीख है.

अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

किसके लिए कितनी सीट आरक्षित

  • 24 में 10 पद अनारक्षित 
  • अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 4 पद आरक्षित.
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 पद
  • अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 1 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 2 और पिछड़ा वर्ग के लिए 4
  • पिछड़ा वर्ग (BC) की महिला  के लिए 1 पद
  • वेतनमान

BPSC ने स्केल 2 के तहत वेतनमान देने का फैसला किया है यानि न्यूनतम वेतनमान 19 हजार 900 जबकि अधिकतम वेतनमान 63 हजार 200 रुपए.

शैक्षणिक योग्यता-इंटर पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही कंप्यूटर की जानकारी और टाइपिंग जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Bihar STET 2019 Result: BSEB ने घोषित किए शिक्षकों के नतीजे, 25 हजार 599 अभ्यर्थी हुए सफल

उम्र सीमा क्या है
न्यूनतम 18 वर्ष जबकि अधिकतम 42 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन.

प्रश्नों का प्रारूप क्या होगा
सामान्य विज्ञान के साथ साथ Maths और Geography से भी होंगे प्रश्न
मानसिक क्षमता से जुड़े सवालों के देने होंगे जवाब.

मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार होगी. उम्मीवारों को कंप्यूटर की जांच की परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा. प्रति मिनट 30 शब्दों के हिसाब से 10 मिनट में 300 शब्द टाइप करना होगा.

आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार मूल के लोगों को ही मिलेगा, दूसरे राज्यों के लोगों का इसका लाभ नहीं

फॉर्म भरने की फीस
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 600 रूपए, बिहार राज्य के एससी (SC)और एसटी (ST) के लिए 150 रुपए तय हैं

बिहार की सभी वर्गों की महिला के लिए फीस 150 रुपए तय की गई है.