शेखपुरा से अगवा बैंक मैनेजर की हत्या, झारखंड के तिलैया डैम के पास मिली लाश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar453791

शेखपुरा से अगवा बैंक मैनेजर की हत्या, झारखंड के तिलैया डैम के पास मिली लाश

बिहार के शेखपुरा जिले से पांच दिन पूर्व कसार से एक बैंक मैनेजर का अपहरण हुआ था. जिसकी लाश झारखंड तिलैया डैम के पास बरामद हुई है.

शेखपुरा से अगवा बैंक मैनेजर की लाश झारखंड में मिली है. (फाइल फोटो)

शेखपुराः बिहार के शेखपुरा जिले से पांच दिन पूर्व कसार से एक बैंक मैनेजर का अपहरण हुआ था. इस मामले में पुलिस लगातार कसार ग्रामीण बैंक के मैनेजर जयवर्धन की तलाश कर रही थी. लेकिन अगवा बैंक मैनेजर की हत्या की खबर मिली है. अगवा बैंक मैनेजर की लाश झारखंड के तिलैया से मिला है.

मूल रूप से नालंदा के रहने वाले ग्रामीण बैंक के मैनेजर जयवर्धन का पांच दिन पहले अपहरण किया गया था. उनका अपहरण उस वक्त हुआ था जब वह कसार स्थित बैंक शाखा से घर बड़गांव जा रहे थे. उन्हें बीच सड़क से ही अपराधियों ने अगवा कर लिया था.

अपहरण के बाद से परिजन लगातार जयवर्धन से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन बार-बार फोन नहीं लगने के बाद उन्होंने पुलिस को सारी जानकारी दी. उन्होंने एसपी से जयवर्धन के सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई थी. वहीं, पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही थी.

बुधवार को अगवा जयवर्धन की लाख झारखंड के तिलैया डैम के पास मिली है. हत्या की पुष्टि पुलिस ने भी की है. बताया जाता है कि जयवर्धन ग्रामीण बैंके मैनेजर होने के साथ-साथ पेट्रोल पंप के मालिक भी थे. अपरहण करने वाले अपराधियों ने धमकी देते हुए उन्हें पुलिस को बताने से मना किया था.

पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने जिस दिन बैंक मैनेजर जयवर्धन को अगवा किया था उसी दिन उसकी हत्या कर दी थी और शव को झारखंड के तिलैया डैम में फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने बैंक मैनेजर के अगवा करने और हत्या की बात कबूल की है. उन्होंने बताया कि गांव के एक व्यक्ति के कहने पर उन्होंने ग्रामीण बैंक मैनेजर की अगवा की थी. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने पहले ही बैंक मैनेजर का बैग और मोबाइल बरामद कर लिया था. वहीं, अपहरण और हत्या में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया गया है.

बैंक मैनेजर की पत्नी ने राजगीर थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस बैंक मैनेजर को ट्रेस करने में लगी थी. बैंक मैनेजर के मोबाइल का आखिरी लोकेशन शेखपुरा नालंदा सीमा पर खराट मोड़ मिला था लेकिन न तो उनका और न ही बाइक का सुराग मिल सका. इस बीच पुलिस को उनका मोबाइल नवादा जिला के इलाके से मिला था.