जहरीली शराब से मौत पर तेजस्वी बोले-'कितने भोले और अनजान हैं बिहार के मुख्यमंत्री?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar877279

जहरीली शराब से मौत पर तेजस्वी बोले-'कितने भोले और अनजान हैं बिहार के मुख्यमंत्री?

Bihar News: नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, 'शराबबंदी के बावजूद प्रशासन खुद शराब बनवाता और बिकवाता है, भला वह यह स्वीकार क्यों करेगा कि शराब से मौतें हुई है?

तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब से हो रही मौतों पर सरकार पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने का सिलसिला जारी है. इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार  4 दिन पूर्व जहरीली शराब पीने से प्रदेश में 19 मौतें (नवादा-12, सासाराम-5, बेगुसराय-2) हो जाती है लेकिन CM अभी भी जानकारी ही प्राप्त कर रहे है. कितना विचित्र है ना?'

तेजस्वी आगे लिखा, 'कल्पना करिए, CM की नजर में बिहार के आम नागरिकों के जीवन की क्या कीमत है? क्या किसी अधिकारी पर कोई कारवाई हुई? मृतकों के परिजन कह रहे है जहरीली शराब से उनकी मौत हुई है. पोस्ट्मॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर भी यही कह रहे है लेकिन प्रशासन कह रहा है कि नहीं संयोग ही ऐसा था कि एक ही दिन सभी की बीमारियों से मौत हो गई.' 

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, 'शराबबंदी के बावजूद प्रशासन खुद शराब बनवाता और बिकवाता है, भला वह यह स्वीकार क्यों करेगा कि शराब से मौतें हुई है? बिहार के माननीय मुख्यमंत्री को इतनी साधारण सी बात समझ नहीं आ रही है? क्या उनका कृत्य और बयान दोषी अधिकारियों को संरक्षण प्रदान नहीं कर रहा?

उन्होंने कहा, 'बिहार के 59 प्रतिशत फीसदी युवा बेरोजगार हैं. 95 प्रतिशत युवतियां बेरोजगार है. लगभग 50 प्रतिशत स्नातक पास युवा बेरोजगार हैं. बिहार में पलायन की दर 50 प्रतिशत है. बिहार में 16 वर्षों से एनडीए की सरकार है. काफी लंबे समय से केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की कथित डबल इंजन सरकार है लेकिन बिहार के विकास और बेरोजगारों के सुरक्षित भविष्य लिए सिवाय ज़ुबानी खर्च के वास्तविकता में धरातल पर कुछ नहीं हुआ.'

तेजस्वी ने कहा, 'नौकरी-रोजगार की तलाश में युवाओं की दो पीढ़ियां बर्बाद हो रही है लेकिन येन-केन-प्रकारेण सत्ता में बैठे लोगों को 60 फीसदी युवा आबादी के वर्तमान और भविष्य की कोई चिंता नहीं है. सोचों, समझों, पहचानों, जागो और संग लड़ो रे..युवा भाई लोग.'