Patna: बिहार सरकार (Bihar government) ​लगातार राज्य में शराबबंदी को लेकर बात कर रही है. सरकार का कहना है कि राज्य में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंद लगा दिया गया है. इसके बाद भी राज्य की राजधानी पटना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना पुलिस ने दो चौकीदारों को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए जाने पर गिरफ्तार किया है.आरोपियों की पहचान गोपालपुर थाने में तैनात मनोज कुमार और विनय कुमार के रूप में हुई है.वे सोमवार को शराब पीकर थाने पहुंचे.


एएसपी संदीप सिंह  (ASP Sandeep Singh) ने कहा, "जैसे ही हमें शराब के नशे में थाने आए दो चौकीदारों की स्थिति के बारे में पता चला, मैं तुरंत वहां पहुंचा, उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया."


सिंह ने कहा, "रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद, हमने उन्हें जेल भेज दिया.' मनोज नशे की हालत में पहले गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की से छेड़छाड़ में शामिल था.उस समय एक क्षेत्र सर्कल अधिकारी द्वारा चेतावनी के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था.


ये भी पढ़ें: 'नहाय-खाय' के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ प्रारंभ, गंगा तटों पर दिखा भक्तिपूर्ण माहौल


 


बता दें कि बिहार में जहरीली शराब की वजह से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. जिसके बाद विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है. हालांकि सरकार ने कहा है कि वो इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.