Patna: बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है. यहां अगले दो माह में दिसंबर तक औरंगाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर आदि जिलों में 21 नए सीएनजी स्टेशन (CNG Station) खुलेंगे. वहीं, पटना में सीएनजी स्टेशन की कुल संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी. वर्तमान में पटना में 12 सीएनजी स्टेशन कार्यरत हैं. जबकि बेगुसराय में दो, रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन कार्यरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि नए सीएनजी स्टेशन की स्थापना एवं पाइप लाइन के विस्तार को लेकर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने गेल (GAIL), आईओसीएल (IOCL), थिंक गैस (THINK GAS), आईओएजीपीएल सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान अग्रवाल ने सभी संबंधित कंपनियों को निर्देश दिया कि प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई करें, ताकि सीएनजी चालित वाहनों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध कराई जा सके. 


ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने DSP दिलीप कुमार झा पर लगाए JDU कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप, EC ने हटाया


'पाइप लाइन विस्तार में भी लाएं तेजी' 
जानकारी के अनुसार, सीएनजी स्टेशन के अधिष्ठापन हेतु जिलों में 4 विभिन्न कंपनियों द्वारा कार्य चल रहा है. सारण, वैशाली, समस्तीपुर, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, बेगुसराय और गया में दिसंबर माह तक सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई की जाएगी. परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि नए सीएनजी स्टेशन खोलने के साथ पाइप लाइन विस्तार में भी तेजी लाएं. 


पेट्रोल/डीजल से 40 प्रतिशत है सस्ता 
उन्होंने बताया कि अब गुड्स व्हीकल को भी सीएनजी के लिए प्रमोट किया जाएगा. इसके लिए हाइवे पर सीएनजी स्टेशन की प्लानिंग की जा रही है. कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि सीएनजी का रेट पेट्रोल/डीजल की तुलना में काफी कम है. यह पेट्रोल/डीजल से 40 प्रतिशत सस्ता है.


ये भी पढ़ें- दिसंबर तक राज्य के सभी लोगों को लगेगी Vaccine की पहली डोज, बढ़ाई जा रही टीकाकरण की संख्या


गौरतलब है कि बिहार में दिनों दिन सीएनजी वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है. यहां लगभग 10 हजार से अधिक सीएनजी वाहनों का परिचालन किया जा रहा है. लोगों में सीएनजी वाहनों के प्रति रुझान बढ़ रहा है. इसे देखते हुए जिलों में सीएनजी स्टेशन का नेटवर्क बढ़ाने की कार्रवाई की जा रही है.


अगले दो माह (दिसंबर तक) में इन जिलों में खुलेंगे नए सीएनजी स्टेशन-


  • औरंगाबाद-1 

  • कैमूर-1 

  • रोहतास-3

  • भोजपुर-2 

  • जहानाबाद-2 

  • समस्तीपुर-3 

  • वैषाली-2

  • सारण-1 

  • मुजफ्फरपुर-1 

  • बेगूसराय-2 

  • गया-3