पटनाः बिहार से एक बार फिर पकड़ौआ विवाह के मामले सामने आने लगे है. बिहार के बेगूसराय से पकड़वा विवाह का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पशुओं का डॉक्टर बीमार जानवर को देखने निकला था. काफी समय तक जब वह घर वापस नहीं आया तो पता चला कि उसे किसी गांव में पकड़ लिया गया और गांव में उसकी शादी कर दी, अब इस मामले में युवक के परिजनों ने अपहरण का केस दर्ज कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीमार जानवर की जांच के लिए बुलाया गया था चिकित्सक


मिली जानकारी के मुताबिक चिकित्सक के एक रिश्तेदार ने बताया कि ‘एक बीमार जानवर की जांच के लिए चिकित्सक को दोपहर करीब 12 बजे बुलाया गया, जिसके बाद 3 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. घर में सभी लोग चिंतित थे जिसके बाद हम पुलिस के पास गए. वहीं बेगूसराय के एसपी, योगेंद्र कुमार ने बताया कि, लड़के के पिता ने थाने में लिखित शिकायत की थी. हमने एसएचओ और अन्य अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा है. मामला सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला मान कर रही जांच


वहीं तेघरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस प्रेम प्रसंग मान कर मामले की जांच कर रही है. यह शादी गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मोड़तर गांव में हुई है. जहां लड़की की मौसी का घर है. वहीं यह शादी कराई गई है. परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है. वहीं, लड़का और लड़की को शादी के बाद घर वालों ने वहां से हटा दिया है. लड़के के सामने आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.


मामले की जांच कर रही पुलिस


एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सत्यम के मिलने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा कि आखिर पूरा मामला क्या है. परिजनों ने शिकायत कराई है, जिसके आधार पर हम डॉक्टर की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रहे हैं. साथ ही शादी के वीडियो की सच्चाई का भी पता लगा रहे हैं. वह कब बना और कहां का है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जल्द ही इसका सच सामने होगा.


क्या होता है पकड़वा बियाह?


पकड़वा बियाह ऐसा बियाह होता है जो जबरदस्ती करवाई जाए. दरअसल, इसमें इच्छा के बगैर जबरन शादी के लिए मजबूर किया जाता है. शादी लोगों की जिंदगी में एक बार होती है और यह सपने की तरह होती है. लेकिन शादी पकड़ कर किया जा रहा हो तो यही सपना डरावना हो जाता है.


यह भी पढ़े- Indian Railways Vacancy 2022: रेलवे एक साल में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की करेगा भर्ती, जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया