Patna: बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर काफी ज्यादा बवाल है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि NDA में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा था. जिसके बाद अब उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि NDA में सब ठीक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NDA में चल रहे तनाव को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर किसी भी तरह की कोई भी तकरार नहीं है. NDA में सब ठीक है. कहीं कोई भी दिक्कत नहीं है और लोग गलतफहमी से दूर रहे. 


अग्निपथ योजना को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि युवा अब खुश हैं और कल भी हमने युवाओं से इस बारे में पूछा था, जिसपर उन्होंने खुशी जताई थी. इस स्क्रीम में  25 फीसदी युवा सेना में जाएंगे जबकि 10 फ़ीसदी युवा पैरामिलिट्री फोर्सेस में जाएंगे. युवाओं के बीच यह आग राजद और कांग्रेस की तरफ से लगाई है. युवा अफवाहों से दूर रहें. 


बता दें कि संजय प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल लगातार नीतीश सरकार पर हमले बोल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू पर एकबार फिर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा की स्थिति संतोषजनक नहीं है. 


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने रक्सौल में एक कार्यक्रम के दौरान जदयू के इस तर्क कि सशस्त्र बलों में भर्ती की नयी 'अग्निपथ योजना' पर केंद्र सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए पर कटाक्ष करते हुए बुधवार की शाम कहा, 'मुझे तो जदयू पर हंसी आती है कि उन्होंने भी कह दिया कि अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार किया जाए. जबकि बिहार में शिक्षा विभाग जदयू के पास है. ऐसे में पहले उनको विचार करना चाहिए स्नातक के छात्र तीन साल में उपाधि प्राप्त करें. आज 2019 के छात्र दूसरे सत्र की भी परीक्षा नहीं दे पाए हैं.'


ये भी पढ़िये: चावल से बनाए होममेड क्लींजर, चेहरे को करें डीप क्लीन, जानें बनाने की विधि