Rajya Sabha: अनिल हेगड़े को मिलेगी महेंद्र प्रसाद की जगह, जेडीयू की तरफ से भेजे जाएंगे राज्यसभा
Rajya Sabha: बिहार की खाली सीटों को भरने के लिए उपचुनाव होना है. महेंद्र प्रसाद के निधन के बाद उनकी राज्यसभा सीट खाली हो गई है. इस राज्यसभा के उप चुनाव के लिए जेडीयू की तरफ से अनिल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. संभावना यह बनी हुई है कि उन्हें निर्विरोध चुना जाएगा.
Patna: Rajya Sabha: बिहार की खाली सीटों को भरने के लिए उपचुनाव होना है. महेंद्र प्रसाद के निधन के बाद उनकी राज्यसभा सीट खाली हो गई है. इस राज्यसभा के उप चुनाव के लिए जेडीयू की तरफ से अनिल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. संभावना यह बनी हुई है कि उन्हें निर्विरोध चुना जाएगा. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी साझा की है.
संगठन का काम संभाल रहे
अनिल हेगडे़ कर्नाटक के रहने वाले हैं और पिछले लंबे समय से जेडीयू में शामिल हैं. फिलहाल वह जेडीयू के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी हैं और लम्बे वक्त से वह जेडीयू के संगठन का काम काज संभाल रहे हैं, लेकिन वह किसी भी सदन के सदस्य नहीं है.
पुराने कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा मौका
जेडीयू के द्वारा यह पहले से तय था कि राज्यसभा की खाली सीट पर पार्टी के किसी पुराने कार्यकर्ता का नाम चुनाव के लिए भेजा जाएगा. पार्टी का मानना है कि जो भी पार्टी के लिए सही ढंग से काम करेगा उसे पूरा महत्व दिया जाएगा. साथ ही अनिल हेगड़े का नाम आज तक किसी प्रकार के विवाद और गुट से नहीं जुड़ा है. उनका कार्यकाल साल 2024 तक रहेगा.
महेंद्र प्रसाद की जगह लेंगे अनिल हेगड़े
जार्ज फर्नांडिस के सहयोगी रह चुके अनिल हेगड़े को पार्टी की तरफ से राज्यसभा भेजा जाएगा. वर्तमान में अनिल जेडीयू के राष्ट्रीय चुनाव के अधिकारी हैं. पिछले लम्बे समय से संगठन का काम देख रहे हैं. महेंद्र प्रसाद की खाली पड़ी सीट पर अनिल हेगड़े को लाया जा रहा है. इसके अलावा पांच सीटों पर भी चुनाव होने हैं.
पांच सीटों पर होने हैं चुनाव
बिहार में राज्यसभा की पांच सीटें इस वक्त खाली है, जिसको लेकर चुनाव होने हैं. जिसमें से एक सीट जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और आरसीपी सिंह की है जो कि खाली है. साथ ही राजद में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती का भी कार्यकाल पूरा होने को है. जिसके लिए उनकी खाली सीटों पर जल्द ही चुनाव होने हैं.