Bihar Teacher Recruitment: 3523 पदों पर होनी है शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, इसी महीने आ सकता है शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1049304

Bihar Teacher Recruitment: 3523 पदों पर होनी है शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, इसी महीने आ सकता है शेड्यूल

Bihar Teacher Recruitment : 3523 पदों पर होनी है शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, इसी महीने आ सकता है शेड्यूल: देश के प्रारंभिक स्कूलों में 3523 शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्त के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अनुमति दे दी है. अब शिक्षा विभाग एक-दो दिनो में इस आशय का संकल्प जारी करेगा. 

Bihar Teacher Recruitment: 3523 पदों पर होनी है शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, इसी महीने आ सकता है शेड्यूल

पटनाः Bihar Teacher Recruitment : स्कूलों में अब जल्द ही शारीरिक शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अनुमति दे ही दी है. इस आशय से संबंधित नियुक्ति के लिए शेड्यूल भी जल्द आने वाला है. शारीरिक शिक्षकों की यह नियुक्ति छठे चरण में होगी. 

इतने पदों पर होनी है नियुक्ति
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के प्रारंभिक स्कूलों में 3523 शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्त के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अनुमति दे दी है. अब शिक्षा विभाग एक-दो दिनो में इस आशय का संकल्प जारी करेगा. संकल्प के ठीक बाद इसी महीने में इसका शेड्यूल भी जारी किये जाने की संभावना है. छठे चरण के लिए शारीरिक शिक्षकों की नियुक्त 3523 पदों पर होनी है. शेष 4863 पदों पर नियुक्ति अगले चरण में होगी.

दिसंबर 2019 में ली थी पात्रता परीक्षा
अक्टूबर में शिक्षा विभाग ने 8386 प्रारंभिक विद्यालय में तत्काल एक-एक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के कुल 8386 पद सृजन की अधिसूचना जारी की थी. राज्य कैबिनेट इस पर मुहर लगा चुका है. जानकारी के मुताबिक शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पद सृजन तो कर दिये है, लेकिन इतने योग्य अभ्यर्थी नहीं है. एससीइआरटी के सहयोग से इस पद पर नियुक्त के लिए दिसंबर, 2019 में पात्रता परीक्षा ली थी, तब इसमे केवल 3523 अभ्यर्थी सफल हुए थे.

इतना मिलेगा वेतन
यह बहाली कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. नियुक्ति होने के बाद शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को प्रति माह 8000 रुपये वेतन मिलेगा. इसमें सालाना 200 रुपये की वृद्धि की जाएगी. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में हाल ही में सम्पन्न विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में आए इससे जुड़े सवाल पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने साफ कर दिया था कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के समाप्त होने के एक महीने के अंदर शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की नियुक्ति विज्ञापित हो जाएगी. इसलिए अब पंचायत चुनाव के ठीक बाद इस नियुक्ति के लिए अनुमति दी गई है.

ह भी पढ़िएः Samaj Sudhar Yatra: 22 दिसंबर से 'समाज सुधारने' निकलेंगे सीएम नीतीश, जानिए पूरा कैलेंडर

 

 

 

Trending news