Begusarai: बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस ने एक एके-47 (AK-47) और 188 कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (SP) अवकाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को यहां कपस्या चौक स्थित एक मकान में कुछ अपराधकर्मियों के स्वाचालित राइफल एके 47 एवं कारतूस के साथ देखे जाने गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर 19 सितंबर को छापा मारा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान घर से एक एके-47 राइफल, दो लोडेड मैग्जीन, 188 गोलियां, एक मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल फोन बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मकान मालिक मंजेश कुमार ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि जमीन खरीद बिक्री का कारोबार करने वाले नंदन चौधरी नामक एक व्यक्ति के यहां वह ड्राइवर की नौकरी करता है और उसने ही उसे एक साल पूर्व उक्त हथियार और अग्नयास्त्र रखने को दिया था.  


ये भी पढ़ें-महिला की मौत के बाद आग बबूला हुए परिजन, डॉक्टर-स्टाफ की जमकर की पिटाई


 


उन्होंने बताया कि फरार नंदन चौधरी जो की गिरफ्तारी के बाद ही यह पता चल पाएगा कि उसने ये अवैध हथियार किस उद्देश्य से लिये थे. चौधरी वर्तमान स्थानीय मेयर उपेंद्र का भांजा है. 


(इनपुट-भाषा)