पटनाः Bhai Dooj Tilak Time: देशभर में भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार में इस पर्व के अपने ही अलग रंग और आस्था के अर्थ हैं. यहां बहनें भाई को डांटती हैं. उन्हें कटु वचन सुनाती हैं और उलाहने देकर फिर माफी मांगती हैं. इसके बाद तिलक करके उसे भोजन कराती हैं और लंबी आयु का वरदान मांगती हैं. बहन के इस अनुष्ठान से भाई के जीवन में आने वाली सारी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभ तिथि और मुहूर्त
भाई दूज की परंपरा में तिलक करना सबसे श्रेष्ठ और जरूरी है. ऐसे में तिलक करने के लिए शुभ तिथि, समय और मुहूर्त का ध्यान जरूर रखना चाहिए. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, इस साल भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:10 से 3:21 तक है. यानि शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 2 घंटे 11 मिनट तक है. इस दौरान आप अपने भाई को तिलक करके भोजन जरूर करा लें. 


भाई दूज पर कभी न करें ये काम


भाई दूज के दिन बहन के बनाए गए भोजन का निरादर नहीं करना चाहिए.
भाई-बहन को इस दिन आपस में झगड़ा नहीं करना चाहिए.
बहन को भाई के दिए उपहार को प्रेम पूर्वक लेना चाहिए. उपहार का निरादर नहीं करना चाहिए.


ये भी है एक प्रथा
बिहार में कई स्थानों पर भाई को सतरंगी तिलक लगाने का भी चलन है. यहां भाई दूज को भाई टीका के नाम से भी मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाइयों के माथे पर सात रंग से बना तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी आयु व सुख, समृद्धि की कामना करती हैं. भाई दूज पर्व भाई और बहन के पवित्र रिश्ते और प्यार का प्रतीक है. सात रंगों का अर्थ है, भाई के जीवन में हर प्रकार की खुशियां रहें और सूर्य के सातों रंग उसकी जिंदगी में बिखरे रहें.


यह भी पढ़िएः Bhai Dooj: बिहार में अनोखा है भाई दूज मनाने का रिवाज, जानिए क्या है परंपरा