STF को मिली बड़ी कामयाबी, दो इनामी नक्सली गिरफ्तार
नक्सलियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ (Special Task Force) को बड़ी कामयाबी मिली है. बिहार एसटीएफ की टीम ने 50 हजार रुपये के ईनामी हार्डकोर नक्सली पिता-पुत्र को छापेमारी कर झारखंड के जमशेदपुर से धर दबोचा है.
Lakhisarai: नक्सलियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ (Special Task Force) को बड़ी कामयाबी मिली है. बिहार एसटीएफ की टीम ने 50 हजार रुपये के ईनामी हार्डकोर नक्सली पिता-पुत्र को छापेमारी कर झारखंड के जमशेदपुर से धर दबोचा है. पकड़े गए यह दोनों नक्सली लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के रहने वाले हैं. गिरफ्तार पिता-पुत्र जमुई, लखीसराय के चानन, कजरा थाना में हत्या समेत कई नक्सली वारदातों में वांछित थे. पुलिस गिरफ्तार नक्सली पिता-पुत्र से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
दर्जनों केस दर्ज
एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नक्सली पिता-पुत्र की जोड़ी श्रवण साह-विपिन साह को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है. इन दोनों के विरुद्ध लखीसराय, जमुई और मुंगेर में दर्जनों केस दर्ज हैं. श्रवण साह और विपिन साह नरोत्तमपुर हाई स्कूल को बम से उड़ाने, चौकीदार हत्याकांड समेत कई नक्सली वारदातों में वॉन्टेड थे. विपिन साह पर पचास हजार रुपये का ईनाम रखा गया था. वर्ष 2016 के बाद यह नक्सली पिता-पुत्र झारखंड के जमदेशपुर में मजदूरी का काम करते थे.
2013 से नक्सली संगठन में सक्रिय
उन्होंने बताया कि विपिन साह छह साल की छोटी उम्र में ही नक्सली संगठन से जुड़ गया था. वो उसी समय से नक्सली वारदातों में शामिल था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पिता-पुत्र श्रवण साह-विपिन साह वर्ष 2013 से नक्सली संगठन में काफी सक्रिय थे. इनके नक्सली संगठन के कई शीर्ष नेताओं से संबंध रहे हैं. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस और भी नक्सलियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में लगी है.
ये भी पढ़िये: Ranchi Violence: रघुवर दास बोले-इस तरह की घटनाओं को देती बढ़ावा मौजूदा सरकार