Patna: बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Byelection 2021) के दो सीट कुशेश्वर स्थान और तारापुर सीट पर मतदान होना है. शनिवार को दोनो विधानसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच श्रीनिवास ने बताया कि मतदान को लेकर तैयारी पूरी है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. नक्सलवादी सीट तारापुर में सेंट्रल फोर्सेज तैनात है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 अक्टूबर को होने वाले मतदान में कुल 5 लाख 57 हजार 435 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दोनो सीटों पर मतदान के लिए कुल 716 बूथ बनाए गए हैं. ग्रामीण इलाके में 688 बूथ और शहरी क्षेत्र में मात्र 28 बूथ बनाए गए हैं. कुशेश्वर स्थान में कुल मतदान केंद्र 310 और तारापुर सीट पर कुल बूथ 406 हैं. तारापुर में ग्रामीण इलाके में कुल 315 बूथ और कुशेश्वर स्थान में ग्रामीण मतदान केंद्र 264 है. कुशेश्वर स्थान में एक भी शहरी मतदान बूथ नहीं है.


ये भी पढ़ें- Bihar By-Election: जनसंपर्क मंत्री का दावा, महिलाओं का मतदान दिलाएगा जीत


कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर 2 लाख 57 हजार 262 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि तारापुर सीट पर मतदाताओं की संख्या 3 लाख 28 हजार 699 है.कुशेश्वर स्थान सीट पर मेल वोटरों की संख्या 1 लाख 35 हजार 283 और फीमेल वोटर की संख्या 1 लाख 21 हजार 978 जबकि ट्रांसजेंडर की संख्या एक मात्र है.वहीं तारापुर में मेल वोटरों की संख्या 1 लाख 77 हजार औप महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 51 हजार 295 है.यहां पर ट्रांसजेंडरों की संख्या 8 है. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कुशेश्वर स्थान पर 4 हजार 210 और तारापुर में 4 हजार 284 मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं.