Bihar Crime: लखीसराय में पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार, हथियार तस्करी में थे शामिल
पुलिस ने मनोज कुमार के घर से काफी कागजात एवं अन्य सामान बरामद किया है. इसके बाद दोनों से पुलिस ने पूछताछ की.
Lakhisarai: लखीसराय पुलिस ने शहर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर छह धर्मरायचक मोहल्ला में छापेमारी की. इस दौरान सेवा से बर्खास्त शिक्षक मनोज कुमार एवं उसके घर से हथियार तस्कर रविश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मनोज कुमार के घर से काफी कागजात एवं अन्य सामान बरामद किया है. इसके बाद दोनों से पुलिस ने पूछताछ की.
गिरफ्तार रविश के खिलाफ मेदनीचौकी थाना में आर्म्स एक्ट (Arms Act) का एक मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार था. रविश मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का रहने वाला है, जबकि मनोज कुमार फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक की नौकरी पाई थी. वह जिले के पिपरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरिया डीह में रमेश कुमार के नाम से शिक्षक के पद पर कार्यरत था.
वर्ष 2015 में मामले की जांच में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर तत्कालीन बीईओ कैलाश प्रसाद ने विभागीय आदेश पर फर्जी शिक्षक रमेश कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया था. बताया जाता है कि शिक्षक की नौकरी जाने के बाद भी मनोज फर्जी तरीके से नौकरी दिलवाने एवं परीक्षा पास करवाने का गिरोह चला रहा था.
जानकारी के अनुसार, हाल के वर्षों में उसने काफी संपति अर्जित की और शहर के धर्मरायचक में पांच मंजिला आलीशान मकान भी बनाया है. पुलिस उसकी पूरी कुंडली खंगाल रही है. एएसपी सैयद इमरान मसूद ने दोनों से पूछताछ की. बरामद कागजातों की जांच की जा रही है, जिसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया है.
(इनपुट-राजकिशोर)