BPSC Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया कैलेंडर, जल्द होगी बीपीएससी की पीटी परीक्षा
BPSC Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग ने परीक्षा कैलेंडर के माध्यम से जो सम्भावित तिथि तय की है उसके मुताबिक 25 अगस्त के आस पास 67वीं पीटी परीक्षा हो सकती है.
पटना: BPSC Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग ने परीक्षा कैलेंडर के माध्यम से जो सम्भावित तिथि तय की है उसके मुताबिक 25 अगस्त के आस पास 67वीं पीटी परीक्षा हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी के अलावा वर्ष 2022 में होने वाली सभी परीक्षाओं की सम्भावित सूची तैयार की है.
प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से रद्द हुई थी परीक्षा
आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया 67वीं पीटी परीक्षा 8 मई को ली गई थी. इस दौरान प्रश्नपत्र लीक हो जाने की वजह से न सिर्फ परीक्षा रद्द हुई, बल्कि हंगामा मच गया था. इसके बाद आयोग के रवैये पर भी सवाल उठा था. वहीं इस मामले की उच्चस्तरीय जांच चल रही है और कई शिक्षा माफियाओं की गिरफ्तारी भी हुई है.
कैलेंडर की तय तारीख पर होगी परीक्षा
आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 2022 परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 25 अगस्त के आस पास होने की संभावना है. इसको लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस की जांच अभी समाप्त नहीं हुई है. इसकी वजह से तुरंत परीक्षा करा पाना संभव नहीं है.
परीक्षाओं के लिए तय किया गया कैलेंडर
आयोग के अनुसार 2022 की सभी परीक्षाओं का भी कैलेंडर जारी हो गया है. कैलेंडर के मुताबिक सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर से अक्टूबर तक, सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर से अक्टूबर तक, सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर से अक्टूबर तक और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर में ली जाएगी. इसके अलावा सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त में होगी. सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर से अक्टूबर तक ली जाएगी. राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त से नवंबर तक ली जाएगी. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर से नवंबर तक होगी. परियोजना प्रबंधन मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा और अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) की परीक्षा सितंबर में ली जाएगी. सहायक लोक स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा नवंबर में होने की संभावना है.