Bochaha by-election result 2022: बोचहां विधानसभा उपचुनाव का नतीजा शनिवार को यानी आज आने वाला हैं. परिणाम शनिवार की शाम छह बजे तक सामने आ जाएंगे. आरडीएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है. 25 राउंड की गिनती के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलाकों में पुलिस बल की तैनाती 
आरडीएस कॉलेज में मतगणना के लिए डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. आदेश जारी करते हुए मतगणना कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए जवानों की भी तैनाती भी हुई है.  मतगणना स्थल से लेकर आसपास के इलाकों एक दर्जन स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. 


यह चुनाव राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और BJP के लिए नाक का सवाल बना हुआ है. इस चुनाव में सीधी टक्कर दोनों दलों के बीच मानी जा रही है लेकिन राजग से अलग हो चुके विकासशील इंसान पार्टी (VIP) इस लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने में जुटा है.


इस सीट पर RJD ने जहां निवर्तमान विधायक मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को प्रत्याशी बनाया है, वहीं राजग ने BJP ने पूर्व विधायक बेबी कुमारी पर दांव लगाया है. इसके अलावा VIP ने यहां से पूर्व मंत्री रमई राम की पुत्री गीता कुमारी को चुनावी दंगल में उतार दिया है.


कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
इस चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. राजग प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार के कई मंत्री और केंद्रीय मंत्री इस क्षेत्र का दौरा कर चुनावी प्रचार में हिस्सा ले चुके हैं.


विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद सीट खाली 
VIP के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. कहा जाता है कि VIP अपना प्रत्याशी अमर पासवान को बनाना चाहती थी, लेकिन नामांकन पत्र भरने के ठीक पहले अमर ने RJD का दामना थाम लिया और RJD ने उसे प्रत्याशी बना दिया. BJP ने पूर्व विधायक बेबी कुमारी को प्रत्याशी बनाया.


बोचहा विधानसभा में जातीय समीकरण पर निगाह डाली जाए तो इस सीट पर मुस्लिम, यादव और भूमिहार मतदाता निर्णायक माने जाते हैं, जबकि पासवान, सहनी, रविदास और कोइरी जातियां परिणाम के प्रभावित करने की क्षमता रखती है.


यह भी पढ़े- JSSC Excise Constable PET 2022: पहले चरण में होगी पीईटी, डेट पर ये है अपडेट