JSSC Excise Constable PET 2022: पहले चरण में होगी पीईटी, डेट पर ये है अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1154112

JSSC Excise Constable PET 2022: पहले चरण में होगी पीईटी, डेट पर ये है अपडेट

JSSC Excise Constable PET Date 2022: शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में किया जाना है. हालांकि अबतक निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

 (फाइल फोटो)

JSSC Excise Constable PET Date 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने विज्ञापन संख्या 01/2022 के तहत झारखंड एक्साइज कॉन्स्टेबल कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2022 (JECCE 2022) के लिए फरवरी माह में नोटिफिकेशन जारी किया था. ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी 2022 से शुरू की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2022 थी.

इस परीक्षा के माध्यम से उत्पाद सिपाही (Excise Constable) के 583 रिक्त पद भरे जाने हैं. उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाना है. पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा. लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को चिकित्सीय जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि पर ये है अपडेट
जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे एग्जाम डेट की जानकारी को लेकर उत्सुक हैं. वहीं, जेएसएससी के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में किया जाना है. हालांकि अबतक निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में, अब आयोग द्वारा बहुत जल्द ही पीईटी डेट जारी किए जाने की संभावना है. शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि व एडमिट कार्ड के संबंध में बहुत जल्द ही जानकारी दी जाएगी. नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, jssc.nic.in पर विजिट करते रहना चाहिए.

जुलाई में होगी लिखित परीक्षा  
वर्ष 2022 की परीक्षाओं के लिए जेएसएससी के रिवाइज्ड कैलेंडर में जानकारी दी गई है कि उत्पाद सिपाही लिखित परीक्षा का आयोजन जुलाई माह के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा. इसके नतीजे सितंबर के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा के लिए वैसे उम्मीदवारों से आवेदन लिए गए थे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. वहीं सभी कटेगरी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अनारक्षित व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई थी.

 

Trending news