CTET Result 2022: सीबीएसई ने दिसंबर 2021 में आयोजित की गई सीटीईटी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट 
सीटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट, ctet.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध सीटीईटी दिसंबर 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया पेज खुलेगा. यहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर भर कर सबमिट करें. अब आपका रिजल्ट (स्कोर कार्ड) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. बता दें कि उम्मीदवार सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर भी जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. 


16 दिसंबर से 21 जनवरी तक आयोजित हुई थी परीक्षा 
बता दें कि सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक किया गया था. पहले पेपर की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए और दूसरे पेपर की परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के उम्मीदवारों के लिए ली गई थी. 


इतने उम्मीदवारों को मिली सफलता 
पेपर 1 की परीक्षा में कुल 445467 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं. जबकि पेपर 2 की परीक्षा में कुल 220069 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. बता दें कि सीटीईटी पेपर 1 की परीक्षा में कुल 1495511 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. वहीं, पेपर 2 की परीक्षा में कुल 1278165 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 


31 जनवरी को जारी हुई थी आंसर की 
ऑफिशियल वेबसाइट पर सीटीईटी प्रोविजनल आंसर की 31 जनवरी को जारी की गई थी. आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 4 फरवरी तक का समय दिया गया था.